मांगों को लेकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों का प्रदर्शन

रामपुर : कैशलेस इलाज कराने की मांग को लेकर सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेशनर्स एसोसिएशन के स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 May 2018 10:07 PM (IST) Updated:Tue, 01 May 2018 10:07 PM (IST)
मांगों को लेकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों का प्रदर्शन
मांगों को लेकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों का प्रदर्शन

रामपुर : कैशलेस इलाज कराने की मांग को लेकर सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार पर मांगों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया।

सेवानिवृत्त कर्मचारी मंगलवार को आंबेडकर पार्क में एकत्र हुए और प्रदर्शन किया। सह संयोजक एनपी ¨सह ने कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं का निराकरण कराने की दिशा में कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। पूर्व सेवानिवृत्त पेंशनर्स पारिवारिक पेशनर्स के वेतनमान पुनरीक्षित करने में अनेक विभागों व कोषागार द्वारा पर्याप्त रुचि नहीं ली जा रही है। कैशलेस इलाज व अस्पतालों के संबंधीकरण, राशिकृत की पेंशन बहाली 15 के स्थान पर 10 वर्ष करने, परिवहन बसों में छूट, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने व किसी भी रूप में की गई सेवाओं को पेंशनरी लाभ देने आदि मांगों पर सरकार द्वारा प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसके बाद सभी सदस्य कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस मौके पर वेद प्रकाश शर्मा, राजेंद्र ¨सह, मोहन चन्द्र सक्सेना, ब्रहमेंद्र कुमार, सूरजपाल ¨सह, हरिओम, सुभाष चन्द्र, अजय सक्सेना आदि मौजूद रहे। जासं

chat bot
आपका साथी