खनन मामले में लेखपाल ने कराई दो के खिलाफ रिपोर्ट

राजस्व एवं पुलिस प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद भी क्षेत्र में खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अधिकारियों और पुलिस की मिलीभगत एवं मेहरबानी के चलते क्षेत्र में खनन माफिया के हौंसले बुलंद है। गांव कादरीगंज में रेत के खनन के मामले में लेखपाल ने दो व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मंगलवार को उपजिलाधिकारी डाक्टर राजेश कुमार को सूचना मिली कि गांव कादरीगंज में भाखड़ा नदी में रेत खनन किया गया है। सूचना पाकर एसडीएम राजस्व कर्मचारियों और कोतवाल माधो सिंह बिष्ट के मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। उच्चाधिकारियों के आदेश पर लेखपाल जितेंद्र प्रसाद ने दलजीत सिंह इन्दरजीत सिंह निवासीगण गांव शिवनगर समेत दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। विदित रहे है कि इससे पहले एसडीएम ने 15 दिन पूर्व गांव मानपुर ओझा में खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन डंपरों एवं एक जेसीबी मशीन को पकड़कर खनन अधिकारी को सुपुर्द कर दिया था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 10:28 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:21 AM (IST)
खनन मामले में लेखपाल ने कराई दो के खिलाफ रिपोर्ट
खनन मामले में लेखपाल ने कराई दो के खिलाफ रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : राजस्व एवं पुलिस प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद भी क्षेत्र में खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अधिकारियों और पुलिस की मिलीभगत एवं मेहरबानी के चलते क्षेत्र में खनन माफिया के हौंसले बुलंद है।

गांव कादरीगंज में रेत के खनन के मामले में लेखपाल ने दो व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मंगलवार को उपजिलाधिकारी डाक्टर राजेश कुमार को सूचना मिली कि गांव कादरीगंज में भाखड़ा नदी में रेत खनन किया गया है। सूचना पाकर एसडीएम राजस्व कर्मचारियों और कोतवाल माधो सिंह बिष्ट के मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। उच्चाधिकारियों के आदेश पर लेखपाल जितेंद्र प्रसाद ने दलजीत सिंह, इन्दरजीत सिंह निवासीगण गांव शिवनगर समेत दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। विदित रहे है कि इससे पहले एसडीएम ने 15 दिन पूर्व गांव मानपुर ओझा में खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन डंपरों एवं एक जेसीबी मशीन को पकड़कर खनन अधिकारी को सुपुर्द कर दिया था। खनन अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उस पर जुर्माना डाला था। एक तरफ जिलाधिकारी रेत और मिट्टी के खनन करने वालों के सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। तो वहीं क्षेत्र के अधिकारियों एवं पुलिस ने डीएम के आदेशों को हवा में उड़ाया है। उनकी मेहरबानी और मिलीभगत से खनन धड़ल्ले से जारी है। खनन माफिया राजस्व प्रशासन एवं पुलिस की नाक के नीचे बिना रोक-टोक धड़ल्ले से रेत एवं मिट्टी का खनन कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी