वकीलों ने एसडीएम के खिलाफ किया प्रदर्शन

स्वार : तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर बार वेलफेयर के वकीलों ने न्यायालय में हंगामा क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 10:53 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 10:53 PM (IST)
वकीलों ने एसडीएम के खिलाफ किया प्रदर्शन
वकीलों ने एसडीएम के खिलाफ किया प्रदर्शन

स्वार : तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर बार वेलफेयर के वकीलों ने न्यायालय में हंगामा काटने के साथ ही उप जिलाधिकारी के खिलाफ तहसील परिसर में नारेबाजी एवं प्रदर्शन कर जिलाधिकारी भेजा है। ज्ञापन में समस्याओं का निस्तारण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

शुक्रवार को बार वेलफेयर एसोसिएशन के वकीलों की बैठक का आयोजन किया, जिसमें न्यायालय एवं कार्यालयों में फैले भ्रष्टाचार एवं अधीनस्थ कर्मचारी बिना सुविधा शुल्क के कोई कार्य न करने की चर्चा की गई। इसके बाद वकीलों ने बार अध्यक्ष एम जहूर खां के नेतृत्व में तहसील में घूमकर उपजिलाधिकारी लालता प्रसाद शाक्य के खिलाफ नारेबाजी एवं प्रदर्शन कर न्यायालय में हंगामा काटा। जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज अवगत कराया कि उपजिलाधिकारी की सह पर लेखपाल ग्राम समाज की भूमि व सार्वजनिक भूमि पर कब्जा मोटा सुविधा शुल्क लेकर कराए जा रहे हैं।कन्फर्म राजस्व निरीक्षक की नियुक्ति के बावजूद इंचार्च राजस्व निरीक्षक से कार्य करवाया जा रहा है।पैमाइश के नाम पर 20 से 25 हजार रुपये ले रहे हैं।पेमाइश पत्रावलियों राजस्व निरीक्षकों एवं इंचार्च राजस्व निरीक्षकों द्वारा सुविधा शुल्क लेकर जला दी गई है।उनका मिलान उपजिलाधिकारी की डाक बही से कराया जाए।उपजिलाधिकारी द्वारा धारा 80, 76, 144 आदि में दर्ज वादों का निस्तारण समय से नहीं किया जा रहा है, जिस कारण पत्रावलियां लंबित हैं।उपजिलाधिकारी ने अधीनस्थ कर्मचारियों को वकीलों के विधिक कार्य न करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। वकीलों ने समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराने की मांग की है।वकील आंदोलन करने को बाध्य होंगे।प्रदर्शन करने वालों में उमेश कुमार शर्मा, राशिद खां, राजेन्द्र नाथ गोस्वामी, मोहम्मद आसिफ अंसारी, जफरुद्दीन खां, राशिद अली गौस, मोहम्मद अय्यूब, हाजी खुर्शीद अहमद, अतर फईम, जुनैद, मोहम्मद आरिफ अल्वी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी