प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट, इस्तीफा दें सीएम : नूरबानो

पूर्व सांसद बेगम नूर बानो ने कहा कि प्रदेश में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ता जा रहा है। कानून व्यवस्था बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगा पाने में असफल सिद्ध हो रही है। वह अपने आवास पर बैठक में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि लखनऊ में विश्व हिदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की हत्या रायबरेली में युवती की जला कर हत्या आगरा के शमशाबाद निवासी सर्राफा व्यवसायी मुकेश गुप्ता एवं उनकी पत्नी लता गुप्ता के साथ लूट एवं उनकी हत्या तथा फर्रूखाबाद में बच्चों को बंधक बनाए जाने जैसी घटनाओं ने प्रदेश में लचर व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। उन्होंने कहा कि अपराधियों एवं दबंगों के मंसूबों को इस सरकार ने इतना बुलंद कर दिया है कि प्रदेश अब पूरी तरह अराजक प्रदेश बन गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Feb 2020 11:23 PM (IST) Updated:Mon, 03 Feb 2020 11:23 PM (IST)
प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट, इस्तीफा दें सीएम : नूरबानो
प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट, इस्तीफा दें सीएम : नूरबानो

जागरण संवाददाता, रामपुर : पूर्व सांसद बेगम नूर बानो ने कहा कि प्रदेश में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ता जा रहा है। कानून व्यवस्था बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगा पाने में असफल सिद्ध हो रही है। वह अपने आवास पर बैठक में बोल रही थीं।

उन्होंने कहा कि लखनऊ में विश्व हिदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की हत्या, रायबरेली में युवती की जला कर हत्या, आगरा के शमशाबाद निवासी सर्राफा व्यवसायी मुकेश गुप्ता एवं उनकी पत्नी लता गुप्ता के साथ लूट एवं उनकी हत्या तथा फर्रूखाबाद में बच्चों को बंधक बनाए जाने जैसी घटनाओं ने प्रदेश में लचर व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। उन्होंने कहा कि अपराधियों एवं दबंगों के मंसूबों को इस सरकार ने इतना बुलंद कर दिया है कि प्रदेश अब पूरी तरह अराजक प्रदेश बन गया है। मुख्यमंत्री कहते हैं कि अपराधी तत्व प्रदेश छोड़ चुके हैं। ऐसा है तो फिर ये कौन लोग हैं जो आए दिन संगीन अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम हो चुके मुख्यमंत्री को अब इस्तीफा दे देना चाहिए। इस मौके पर मामून शाह खां, नोमान खां, फ़ैसल हसन, राम गोपाल सैनी, हसीब खां, दिव्यांश सिघल, मेहरबान अली, एजाज खां, रहमान अली, वासिक अली व आजम आदि रहे।

chat bot
आपका साथी