बिलासपुर में पांच स्थानों पर चला सघन चेकिग अभियान

रामपुर आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। बिलासपुर पुलिस ने विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण से कराने को लेकर नगर में सघन वाहन चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान वाहन चालकों में खलबली मच गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Jan 2022 11:06 PM (IST) Updated:Tue, 11 Jan 2022 11:06 PM (IST)
बिलासपुर में पांच स्थानों पर चला सघन चेकिग अभियान
बिलासपुर में पांच स्थानों पर चला सघन चेकिग अभियान

रामपुर: आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। बिलासपुर पुलिस ने विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण से कराने को लेकर नगर में सघन वाहन चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान वाहन चालकों में खलबली मच गई।

मंगलवार की शाम चार बजे प्रभारी निरीक्षक तेजवीर सिंह ने विधानसभा के चुनावों के ²ष्टिगत नगर में सघन वाहन चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने रामपुर-नैनीताल हाईवे से होकर गुजरने वाली कारों समेत अन्य वाहनों को रोककर तलाशी ली। पुलिसकर्मियों ने हाईवे से होकर गुजरने वाली कारों पर लगी काली फिल्म को हटवाया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि केमरी तिराहा, अहरो तिराहा, ईसानगर पुलिस चौकी, रूद्र-बिलास पुलिस चौकी के अलावा चकफेरी मोड़ आदि स्थानों पर वाहन चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान बाइक समेत अन्य वाहन चालकों में खलबली मच गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चेकिग वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह, उपनिरीक्षक दिलीप कुमार यादव, ईसानगर चौकी प्रभारी केके मिश्रा, नरेंद्र सिंह के द्वारा की गई।

------- एसडीएम टांडा ने उत्तराखंड सीमा पर लगे बैरियर का किया निरीक्षण

संवाद सूत्र, दढि़याल: एसडीएम राजेश तिवारी तथा सीओ श्रीकांत प्रजापति ने उत्तराखंड सीमा पर लगे बैरियर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

दोनों अधिकारी मंगलवार को दोपहर दढि़याल होते हुए उत्तराखंड सीमा पर गांव तेलीपुरा अकाल अकादमी स्कूल के पास उत्तराखंड सीमा पर लगे बैरियर पर पहुंचकर जायजा लिया । वहां पहुंचकर उन्होंने कोविड - 19 एवं आचार संहिता का पालन करने के सख्त निर्देश दिए । इस मौके पर कोतवाल टांडा गौरव सिंह, चौकी प्रभारी सतीश कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे ।

chat bot
आपका साथी