आइजी के खिलाफ जांच में गवाह है बर्खास्त सिपाही

रामपुर: आईजी अमिताभ ठाकुर के खिलाफ प्रचलित विभागीय जांच में राज्य सरकार की ओर से प्रमुख

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 10:58 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 10:58 PM (IST)
आइजी के खिलाफ जांच में गवाह है बर्खास्त सिपाही
आइजी के खिलाफ जांच में गवाह है बर्खास्त सिपाही

रामपुर: आईजी अमिताभ ठाकुर के खिलाफ प्रचलित विभागीय जांच में राज्य सरकार की ओर से प्रमुख गवाह बर्खास्त सिपाही मोहम्मद रफी है, जो इन दिनों रामपुर जिले की स्वॉट टीम के सिपाही से वसूली करने के आरोप में जेल में बंद है। सिविल डिफेंस के आइजी अमिताभ के मुताबिक उनके खिलाफ यह विभागीय जांच दिसंबर 2016 में शुरू की गई थी। इस विभागीय जांच में उन पर अपनी पत्नी एक्टिविस्ट डा. नूतन ठाकुर के साथ रामपुर जा कर पूर्व मंत्री आजम खां के खिलाफ भड़काऊ बात कहने के आरोप हैं। साथ ही नूतन के साथ मिलकर मोहम्मद रफी को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप हैं।इन दोनों मामलों में दर्ज मुकदमों की जांच होकर पहले ही आइजी को क्लीनचिट दी जा चुकी है। अमिताभ ने हाल में मोहम्मद रफी पर झूठा मुकदमा थाना सिविल लाइन्स में लिखवाया था, जिसकी अभी जांच चल रही है। मोहम्मद रफी को रामपुर जेल से सेंट्रल जेल बरेली स्थानांतरित कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी