खपरैल गिरने से चार पशु घायल

क्रमचा गांव निवासी ओमप्रकाश दिवाकर पुत्र रामस्वरूप दिवाकर मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। वह शनिवार की रात अपने घर में सोया था। बराबर में खपरैल वाले घर में उसकी दो भैंस, गाय तथा बछड़ा चार पशु बंधे थे। खपरैल आधी रात के समय बल्ली टूटने से गिरी तो तेज आवाज सुनकर आसपास के पड़ोसी उठकर वहां पहुंचे। खपरैल में बंधे हुए पशुओं को दबा देखा तो मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने खपरैल में दबे पशुओं को किसी तरह बाहर निकाला और उनकी जान बचाई ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 06:36 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 06:36 PM (IST)
खपरैल गिरने से चार पशु घायल
खपरैल गिरने से चार पशु घायल

धमोरा : क्रमचा गांव निवासी ओमप्रकाश दिवाकर पुत्र रामस्वरूप दिवाकर मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। वह शनिवार की रात अपने घर में सोया था। बराबर में खपरैल वाले घर में उसकी दो भैंस, गाय तथा बछड़ा चार पशु बंधे थे। खपरैल आधी रात के समय बल्ली टूटने से गिरी तो तेज आवाज सुनकर आसपास के पड़ोसी उठकर वहां पहुंचे। खपरैल में बंधे हुए पशुओं को दबा देखा तो मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने खपरैल में दबे पशुओं को किसी तरह बाहर निकाला और उनकी जान बचाई । जासं

chat bot
आपका साथी