चेकिंग के दौरान नवीन मंडी सचिव को दिखाया तमंचा

मिलक : मंगलवार को नगर से सटे मेंहदीनगर स्थित भैरव बाबा मंदिर पर रात के सात बजे मंडी सचिव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Oct 2018 10:43 PM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2018 10:43 PM (IST)
चेकिंग के दौरान नवीन मंडी सचिव को दिखाया तमंचा
चेकिंग के दौरान नवीन मंडी सचिव को दिखाया तमंचा

मिलक : मंगलवार को नगर से सटे मेंहदीनगर स्थित भैरव बाबा मंदिर पर रात के सात बजे मंडी सचिव फतेहचंद अपनी टीम के साथ धान की कालाबाजारी रोकने के लिए चे¨कग कर रहे थे। इस बीच धान से भरा ट्रक गुजरा। ट्रक को देखकर चे¨कग टीम ने ट्रक रुकवाया।

धान के संचय में लिप्त मानते हुए स्टाफ ने ड्राइवर से कागजों की जानकारी मांगी। वह जानकारी नहीं दे सका। मंडी के ही कुछ गल्ला व्यापारी आए और ट्रक को छुड़ाने के लिए सिफारिश करने लगे। मंडी सचिव ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई करनी चाही। ट्रक ड्राइवर ट्रक को मंडी की ओर ले जाने के लिए ट्रक वापस कर ही रहा था कि इसी बीच बोलेरो में नौ लोग आए। उन लोगों ने गाली दी। एक व्यक्ति ने मंडी सचिव के ऊपर तमंचा रख दिया, जिसे देख सभी लोग के होश उड़ गए। मंडी सचिव के साथ सभी लोगों में हड़कंप मच गया। चन्द मिनटों में ये लोग हवा में तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद मंडी सचिव ने तत्काल उपजिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव को घटना की जानकारी दी। बुधवार को मंडी सचिव की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने नन्हें निवासी हल्दी कलां थाना मीरगंज बरेली, दूसरा निवास ¨सह हाउस मीरगंज और आठ अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।जासं

chat bot
आपका साथी