डीएम ने दिए खनन कारोबारी के खिलाफ रिपोर्ट के आदेश

फर्जी रायल्टी बनाकर खनन मिलने पर दो ट्रक सीज राजस्व टीम ने ट्रक स्वामियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 10:31 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 10:31 PM (IST)
डीएम ने दिए खनन कारोबारी के खिलाफ रिपोर्ट के आदेश
डीएम ने दिए खनन कारोबारी के खिलाफ रिपोर्ट के आदेश

जागरण संवाददाता, स्वार : किसान ने खेत से खनन करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है। डीएम ने पुलिस को खनन कारोबारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ राजस्व टीम ने फर्जी रायल्टी बना दो ट्रक में खनन मिलने पर सीज करने के साथ ही स्वामियों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मंगलवार को गांव जमना-जमनी निवासी किसान कश्मीर सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम को पत्र सौंप अवगत कराया कि गांव भूवरा में कोसी नदी के किनारे आराजी अभिलेखों में दर्ज है। गांव रहमतगंज निवासी दबंग खनन कारोबारी काफी समय से उसके खेत से खनन कर रहा है। विरोध करने पर मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देता है। मसवासी पुलिस से लगातार शिकायतों के बावजूद मिलीभगत के चलते पुलिस मौन साधे है। खनन कारोबारी खेत में खनन के धंधे को अंजाम दे रहा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ कोसी नदी से खनन कर फर्जी रॉयल्टी बना सरपट मार्ग पर दौड़ रहे दो ट्रक को रोक लिया। अभिलेख मांगे, जिस पर चालक ने अभिलेख दिखाए तो फर्जी रायल्टी निकलने पर दोनों ट्रक को सीज करने के साथ ही वाहन स्वामियों के खिलाफ लेखपाल ज्ञानचंद ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

chat bot
आपका साथी