भैंरव मंदिर पर भक्तों ने किया जलाभिषेक

मिलक : मेहंदीनगर के श्रीदयामय अमर भैरव बाबा मंदिर पर सोमवार को मंदिर पर मासिक मेले में ज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 10:39 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 10:39 PM (IST)
भैंरव मंदिर पर भक्तों ने किया जलाभिषेक
भैंरव मंदिर पर भक्तों ने किया जलाभिषेक

मिलक : मेहंदीनगर के श्रीदयामय अमर भैरव बाबा मंदिर पर सोमवार को मंदिर पर मासिक मेले में जलाभिषेक करने को लोगों की भीड़ उमड़ी। अंधेरे ही मंदिर के बाहर जलाभिषेक करने को लेकर लोगों की लम्बी लाइन लगनी शुरू हो गई जो देर शाम तक दिखाई दी। सुबह सात बजे भैंरव बाबा का जलाभिषेक किया।महाआरती के बाद भण्डारा हुआ। भंडारे में आए बाबा के भक्तों ने प्रसाद के रूप में सामूहिक खिचड़ी भोज को चखा। इससे पूर्व शिव¨लग को दही से नहलाया और दूध से स्नान कराया। इसके बाद शिव¨लग और भैरव की मूर्तियों का विशेष श्रंगार कर उन्हें सुंदर वस्त्रों से सजाया। देर शाम तक जलाभिषेक का सिलसिला चलता रहा। मासिक मेले के मद्देनजर मंदिर का रंग रोगन कर उसे बिजली की रंग-बिरंगी झालरों से जगमग किया। इस अवसर पर मंदिर के मंहत प्रेम पुजारी, रामौतार पुजारी, कृपा शंकर, जितेंद्र कुमार, ¨रकू, सुनील कुमार, लालता प्रसाद, गीरीश कुमार, फकीर चंद, ललित कुमार, महेंद्र पाल ¨सह, प्रमोद कुमार, लवलेश कुमार आदि मौजूद रहे। जासं हरिद्वार पदयात्रा को लेकर मंथन

मिलक : भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं की बैठक पिपला शिवनगर में हुई।23 सितंबर से आरंभ होने वाली पदयात्रा को लेकर मंथन किया। वक्ताओं ने कहा हरिद्वार किसान घाट से पदयात्रा 30 सितंबर को आरंभ होगी और दो अक्टूबर को राजघाट दिल्ली पहुंचेगी। पदयात्रा में अधिक से अधिक किसान साथियों को ले जाने की अपील की। बैठक में पूरन लाल गंगवार, धीरज शर्मा, मंडल प्रवक्ता आदेश शंखधार, वीरेंद्र ¨सह गंगवार, एमडी कादरी, इन्तजार हुसैन, राजमोहन तिवारी, यशपाल श्रीवास्तव, डालचंद गंगवार, खेमकरण, बादाम ¨सह, हीरालाल, शंकर लाल, प्रेमशंकर, कुंदन लाल आदि शामिल हुए। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष रोशन ¨सह यादव ने बताया कि मंगलवार को धनोरा में किसान पंचायत होगी। पंचायत घर में होने वाली किसान पंचायत में गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद और बिजनौर से संगठन के पदाधिकारी आएंगे। मजदूर संगठन के प्रदेशाध्यक्ष उपेंद्र ¨सह किसान पंचायत में शामिल होंगे।

chat bot
आपका साथी