संदिग्धावस्था में युवती की मौत

मिलक : बाइक से गंभीरावस्था में युवती को लेकर दो युवक सुबह दस बजे सरकारी अस्पताल पहुंचे। यु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 10:50 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 10:50 PM (IST)
संदिग्धावस्था में युवती की मौत
संदिग्धावस्था में युवती की मौत

मिलक : बाइक से गंभीरावस्था में युवती को लेकर दो युवक सुबह दस बजे सरकारी अस्पताल पहुंचे। युवती के मुंह और नाक से झाग निकल रहे थे। डाक्टरों ने युवती को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के पूछने पर युवक ने बताया कि युवती के माता-पिता नहीं हैं। कुछ देर बाद युवक अस्पताल से फरार हो गए। डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पूर्व युवती की मां सावित्री और पिता बलराम अस्पताल पहुंचे। दोनों ने मृत युवती को अपनी 20 वर्षीय पुत्री इंद्रकला बताया। पुलिस के पूंछने पर बलराम ने बताया कि वह परम का मझरा पुरनापुर रहता है।उसकी पुत्री को मिर्गी के दौरे पड़ते थे, जिससे उसकी मौत हो गई।पुलिस को मृतका के पिता ने लिखकर दिया कि उसकी पुत्री की मौत मिर्गी के दौरे पड़ने से हुई है। इसके बाद मृत युवती के शव को परिजन अपने साथ घर ले गए। जासं

---------------------- बीमारी के चलते महात्मा शेरुनाथ का निधन

केमरी : मुहल्ला ¨सघाड़ियान स्थित शिव मंदिर के पुजारी 93 वर्षीय महात्मा शेरुनाथ का बीमारी के चलते शनिवार को निधन हो गया। इस दौरान पुजारी के भतीजे शंकरनाथ ने बताया कि वह मंदिर में पिछले चार साल से पुजारी थे। उनके चाचा महात्मा शेरुनाथ ने 40 वर्ष की आयु में अपना घर-परिवार छोड़कर अखाड़ा पंत हरिद्वार चले गए थे। उन्होंने बाबा हरिशंकर गिरी को अपना गुरु मानकर दीक्षा प्राप्त की थी। इसके पश्चात किच्छा, टांडा, बहेड़ी आदि मंदिरों में रहकर अपना जीवन व्यतीत किया। उनके 400 से अधिक अनुयायी हैं। वह पिछले चार साल से उक्त शिव मंदिर में पुजारी थे। गमगीन माहौल में मंदिर परिसर में उनकी समाधि बनाई गई। इस अवसर पर महात्मा नर¨सह दास बंजरिया, महात्मा गंगा गिरी, लाल गिरी, कैलाशनाथ, सुभाष शर्मा आदि मौजूद रहे। जासं

chat bot
आपका साथी