रामनाथ कालोनी में जेसीबी से शुरु हुई नाले की सफाई

रामनाथ कालोनी में जेसीबी से शुरु हुई नाले की सफाई

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jul 2019 11:59 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jul 2019 06:32 AM (IST)
रामनाथ कालोनी में जेसीबी से शुरु हुई नाले की सफाई
रामनाथ कालोनी में जेसीबी से शुरु हुई नाले की सफाई

रामपुर : शहर के नालों की इस बार तली झाड़ सफाई नहीं हो सकी है। शहर के चौक पड़े बड़े नालों की नगर पालिका की ओर से जेसीबी के द्वारा सफाई कराई जा रही है, जिससे बरसात में नाले के पानी की निकासी होती रहे। शहर के अधिकतर बड़े नालों की सफाई की जा चुकी है। रामनाथ कालोनी में बड़ा नाला काफी समय से चौक पड़ा था, जिसके कारण बारिश में कालोनी में जलभराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा था। इसकी शिकायत नगर पालिका के अधिकारियों से की तो शनिवार को नगर पालिका के द्वारा जेसीबी से नाले की सफाई का कार्य शुरु कराया गया। कुछ काम शेष रह गया है, जो कल भी जारी रहेगा। नगर पालिका के अधिकारियों का कहना है कि बड़े नालों में बरसात का पानी न रुके इसके लिए नालों में जल प्रवाह बनाने के लिए नालों में अटे कूड़े को निकालने का काम काफी समय से कराया जा रहा है। कुछ नालों की सफाई रह गई है, वह भी जल्द पूरी हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी