खनन में कैंटर और तीन बैलगाड़ी पकड़ीं

खनन में कैंटर और तीन बैलगाड़ी पकड़ीं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Aug 2019 10:54 PM (IST) Updated:Sun, 11 Aug 2019 10:54 PM (IST)
खनन में कैंटर और तीन बैलगाड़ी पकड़ीं
खनन में कैंटर और तीन बैलगाड़ी पकड़ीं

मसवासी : स्वार तहसीलदार अशोक कुमार के नेतृत्व में टीम ने खनन की सूचना पर गांव घोसीपुरा-पट्टीकलां में कोसी नदी घाट पर औचक छापे की कार्रवाई करते हुए मौके से खनन से लदी कैंटर पकड़ी, जबकि अन्य वाहनों को लेकर खनन कारोबारी फरार हो गए। खनन से लदीं तीन बैलगाड़ियों को भी कब्जे में लिया गया। सभी वाहनों को चौकी पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया।

छापे की कार्रवाई से खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा है। रविवार सुबह तहसीलदार के नेतृत्व में लेखपाल दीपक भटनागर, लवकुश मौर्य और तरुण गुप्ता ने घोसीपुरा-पट्टीकलां कोसी घाट पर छापा मारा। टीम को देखकर खनन कारोबारी अपने वाहन लेकर फरार हो गए। मौके से टीम ने खनन से लदी कैंटर को कब्जे में ले लिया। वापसी में लौटते हुए करीमपुर गांव के पास से खनन करके जा रहीं तीन बैलगाड़ियों को भी पकड़ लिया। सभी वाहनों को चौकी पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया। तहसीलदार ने बताया कि लेखपाल तरुण गुप्ता की ओर से पकड़े गए खनन वाहनों के स्वामियों के खिलाफ स्वार कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। कार्रवाई से खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा है। वाहन और बैलगाड़ियों को मानपुर तिराहे पर खड़ा किया है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी