आजम ने सपा विधायकों संग निकाला केंडिल मार्च

जागरण संवाददाता, रामपुर : दिल्ली में मॉब ¨ल¨चग में आठ साल के मासूम की मौत के विरोध में स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 10:08 PM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 10:08 PM (IST)
आजम ने सपा विधायकों संग निकाला केंडिल मार्च
आजम ने सपा विधायकों संग निकाला केंडिल मार्च

जागरण संवाददाता, रामपुर : दिल्ली में मॉब ¨ल¨चग में आठ साल के मासूम की मौत के विरोध में समाजवादी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां ने पार्टी के विधायकों संग शहर में केंडिल मार्च निकाला।

सपा कार्यालय पर रविवार शाम अचानक सपा नेता व कार्यकर्ता बुलाए गए। सैकड़ों कार्यकर्ता जमा हो गए तो शहर विधायक आजम खां के नेतृत्व में यहां से केंडिल मार्च शुरु किया। सपाइयों के हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर एक ही बात लिखी थी। चाहे वोट का अधिकार खत्म कर दो, मगर जीने का अधिकार दे दो। केंडिल मार्च तोपखाना रोड से होते हुए पुरानी तहसील रोड, सराफा बाजार, मिस्टन गंज, राजद्वारा रोड होते हुए गांधी समाधि पहुंचकर संपन्न हुआ। सपाई शांति पूर्वक मार्च निकालते रहे। आजम खां ने भी कोई भाषण नहीं दिया। खामोशी से मार्च निकाला, इनके हाथ में भी एक तख्ती थी। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मी भी साथ चलते रहे। चमरौआ विधायक नसीर खां, स्वार-टांडा विधायक अब्दुल्ला आजम, जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन सलीम कासिम, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष अजहर खां, फसाहत अली खां शानू, फरहान खां, आनंद प्रकाश शर्मा आदि शामिल रहे। गौरतलब है कि आजम खां आजकल अनोखे अंदाज में आंदोलन कर रहे हैं। इससे पहले गांधी समाधि और बी अम्मा गेट पर मौन धारण कर विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। लालपुर पुल बनवाने की मांग को लेकर कोसी नदी में मानव श्रंखला बना चुके हैं।

chat bot
आपका साथी