बसपा के शासनकाल में कभी नहीं हुआ दंगा: राईन

बसपा के शासनकाल में कभी नहीं हुआ दंगा राईन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 10:49 PM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 10:49 PM (IST)
बसपा के शासनकाल में कभी नहीं हुआ दंगा: राईन
बसपा के शासनकाल में कभी नहीं हुआ दंगा: राईन

जागरण संवाददाता, रामपुर: बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन राईन ने कहा कि बसपा ही एक ऐसी पार्टी है, जिसके शासनकाल में कभी दंगा नहीं हुआ, कभी किसी को सताया नहीं। अब भी लगातार बसपा गरीब, निर्धन, असहाय लोगों की मदद के लिए आगे रहती हैं। श्री राईन ने शुक्रवार रात नालापार में हुए जलसे में कहा कि हमारे प्रत्याशी जुबैर मसूद खां ईमानदार हैं और अपनी पूरी नौकरी टाइम में रिश्वत नहीं ली। इसलिए हमारी जीत निश्चित है।उ्र्होने कहा कि सपा शासनकाल में अनेक लोगों के घर उजाड़े गए हैं लेकिन,हम घर उजाड़ेंगे नहीं, बल्कि बसाएंगे। उप चुनाव में हम जीत रहे हैं। हमारा मुकाबला किसी से नहीं है। हमारा प्रत्याशी मजबूती के साथ लड़ रहा है। रामपुर की जनता से हमारी अपील है कि बसपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताएं। इस मौके पर सांसद ग्रीश चंद ने कहा कि बसपा ने हमेशा गरीबों और कमजोरों के हक की बात की है। बसपा की जीत से रामपुर के विकास में तेजी आएगी। जुबैर मसूद खां ने कहा कि हमें विधायक चुना गया तो हम गरीबों और कमजोरों की सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। हम किसी को सताएंगे नहीं, बल्कि लोगों के सुख दुख में काम आएंगे। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने सत्ता में रहते हमेशा गरीबों के लिए अच्छे काम किए हैं। गरीबों के लिए आवास बनवाए और उनके लिए बहुत सी योजनाएं बनवाईं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अजय सागर, हबीबुल रहमान, राजेश सैनी, मोहम्मद आलिम, जुनैद, असगर आदि रहे।

chat bot
आपका साथी