आजम खां के मुकदमों में सुनवाई पूरी

रामपुर : जौहर यूनिवर्सिटी की जमीनों को लेकर पूर्व मंत्री आजम खां के खिलाफ राजस्व परिषद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Mar 2018 10:40 PM (IST) Updated:Fri, 16 Mar 2018 10:40 PM (IST)
आजम खां के मुकदमों में सुनवाई पूरी
आजम खां के मुकदमों में सुनवाई पूरी

रामपुर : जौहर यूनिवर्सिटी की जमीनों को लेकर पूर्व मंत्री आजम खां के खिलाफ राजस्व परिषद में चल रहे मुकदमे में सुनवाई पूरी हो गई है।

जौहर यूनिवर्सिटी की जमीनों को लेकर राजस्व परिषद में 14 वाद दायर किए गए हैं। यूनिवर्सिटी की जमीनों को लेकर पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना के पुत्र आकाश सक्सेना ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी कि चक रोड और ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर यूनिवर्सिटी में ले ली गई है, जबकि इसके बदले में बेकार जमीन दी गई है। इस मामले में राजस्व परिषद में चार वाद दायर किए गए। आकाश ने बताया कि मुकदमे चलाने को लेकर सुनवाई पूरी हो गई है, फैसला सुरक्षित कर लिया गया है। दलितों की जमीन बिना परमीशन खरीदने के मामले में भी आजम कां के किलाफ राजस्व परिषद इलाहाबाद में दस मुकदमे दायर किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी