मसवासी में नकब लगाकर चोरी का प्रयास

किसान के मकान की दीवार में नकब लगाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने का भरसक प्रयास किया। परिजनों में जाग होने के कारण चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। गांव में चोरी की घटना को अंजाम देने के प्रयास की सूचना से ग्रामीणों में भय का माहौल बना है। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। गांव मिलक खौद निवासी मोहम्मद हनीफ के मकान की दीवार में चोरों ने बुधवार रात नकब लगाया। नकब लगाकर मकान के भीतर घुसे चोरों ने सारा सामान समेटना शुरु किया ही था कि अचानक खटपट की आवाज सुनकर परिजनों में जाग हो गई। परिजनों ने मकान के भीतर चोरों को देखकर शोर मचाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 06:23 PM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 06:10 AM (IST)
मसवासी में नकब लगाकर चोरी का प्रयास
मसवासी में नकब लगाकर चोरी का प्रयास

मसवासी : किसान के मकान की दीवार में नकब लगाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने का भरसक प्रयास किया। परिजनों में जाग होने के कारण चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। गांव में चोरी की घटना को अंजाम देने के प्रयास की सूचना से ग्रामीणों में भय का माहौल बना है। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। गांव मिलक खौद निवासी मोहम्मद हनीफ के मकान की दीवार में चोरों ने बुधवार रात नकब लगाया। नकब लगाकर मकान के भीतर घुसे चोरों ने सारा सामान समेटना शुरु किया ही था कि अचानक खटपट की आवाज सुनकर परिजनों में जाग हो गई। परिजनों ने मकान के भीतर चोरों को देखकर शोर मचाया। चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके और जंगल के रास्ते फरार हो गए। शोर-शराबा सुनकर लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने रात में ही मामले की सूचना 100 डॉयल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। मामले की तहरीर पीड़ित मोहम्मद हनीफ की ओर से पुलिस को दी गई है। ग्रामीणों में चौकी पुलिस के ढुलमुल रवैये को लेकर रोष की भावना बनी है।

chat bot
आपका साथी