गुरुद्वारे में सबद-कीर्तन के बाद हुआ लंगर

गुरुद्वारे में सबद-कीर्तन के बाद हुआ लंगर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Nov 2019 10:48 PM (IST) Updated:Sun, 01 Dec 2019 06:07 AM (IST)
गुरुद्वारे में सबद-कीर्तन के बाद हुआ लंगर
गुरुद्वारे में सबद-कीर्तन के बाद हुआ लंगर

रामपुर : गुरुद्वारा गुरुनानक दरबार में श्री गुरु गोविद सिंह जी का गुरता गददी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान रागी जत्थों ने सबद-कीर्तन कर संगत को निहाल किया। अंत में गुरु का अटूट लंगर बरताया गया, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

गुरुद्वारा गुरुनानक दरबार में श्री गुरु गोविद सिंह जी का गुरता गददी दिवस के उपलक्ष्य में हुए कार्यक्रम में भाई सुनीत प्रीत सिंह के हजूरी रागी जत्थे ने शबद-कीर्तन कर संगत को निहाल किया। अमृतसर से आए भाई जसविदर सिंह, ज्ञानी हरपाल सिंह ने गुरु जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा सभी से उनके बताए मार्ग पर चलने का आहवान किया। इस दौरान सभी ने जमकर गुरु के जयकारे लगाए, जिससे आसपास का वातावरण भक्तिमय हो गया। अंत में गुरु का अटूट लंगर बरताया गया, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर गुरजीत सिंह आहूजा, निहाल सिंह, इंद्रजीत सिंह चिटकारा, हरवंश सिंह, नानक सिंह, जगजीत सिंह, हरपाल सिंह, रघुवीर सिंह उप्पल, गुरमीत सिंह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी