टांडा का एक युवक कोरोना संक्रमित मिला, प्राइवेट लैब से कराई थी जांच

43 कलेक्ट्रेट कर्मियों समेत 355 आशंकितों की जांच रिपोर्ट मिली निगेटिव 11 कोरोना संक्रमित ठ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 10:50 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 10:50 PM (IST)
टांडा का एक युवक कोरोना संक्रमित मिला, प्राइवेट लैब से कराई थी जांच
टांडा का एक युवक कोरोना संक्रमित मिला, प्राइवेट लैब से कराई थी जांच

43 कलेक्ट्रेट कर्मियों समेत 355 आशंकितों की जांच रिपोर्ट मिली निगेटिव, 11 कोरोना संक्रमित ठीक होने पर भेजे घर

जागरण संवाददाता, रामपुर : टांडा थाना क्षेत्र का एक युवक कोरोना संक्रमित मिला है, जबकि 355 आशंकितों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। निगेटिव आई रिपोर्ट में 43 कलेक्ट्रेट कर्मी भी शामिल हैं। संक्रमित मिला युवक टांडा थाना क्षेत्र के मुहल्ला टंडोला का रहने वाला है। वह सड़क हादसे में घायल हो गया था। तब उसकी कोरोना की जांच एक प्राइवेट लैब में कराई गई थी। दो जून को हुई जांच रिपोर्ट में वह पॉजीटिव आया है। उसके पॉजीटिव होने की सूचना शनिवार को पोर्टल पर दर्ज हुई है। युवक इस समय मुरादाबाद के विवेकानंद अस्पताल में भर्ती है। वहां भी सूचना दे दी है। इसके अलावा 30 जून को भेजे सेंपल की जांच रिपोर्ट भी मिली है। 355 आशंकितों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके अलावा 11 संक्रमित का आइसोलेशन का समय पूरा होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है। गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 375 हो गई है। इनमें दो की मौत हो चुकी है, जबकि 333 ठीक होकर घर जा चुके हैं। वर्तमान में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 40 रह गई है। रामपुर का कोरोना मीटर

सक्रिय केस/एक सप्ताह पहले - 40/65

स्वस्थ हुए/एक सप्ताह पहले - 333/282

कुल मौतें/दस लाख पर - 02/0.7

एक सप्ताह पहले/दस लाख पर - 02/0.7

कुल संक्रमित/दस लाख पर - 375/138.88

एक सप्ताह पहले/दस लाख पर - 349/129.25

कुल टेस्ट/रोजाना/एक सप्ताह पूर्व - 10882/372/9832

chat bot
आपका साथी