शराब फैक्ट्री में आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

रामपुर हाईवे स्थित शराब फैक्ट्री में आग लग गई। इससे अफरातफरी मच गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 06:05 PM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2020 12:25 AM (IST)
शराब फैक्ट्री में आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
शराब फैक्ट्री में आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

जागरण संवाददाता, रामपुर : हाईवे स्थित शराब फैक्ट्री में आग लग गई। इससे अफरातफरी मच गई। संयोग से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों रुपये कीमत का सामान जलकर नष्ट हो गया।

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में पनवड़िया के पास रेडिको खेतान के नाम से शराब फैक्ट्री है। कोरोना काल में फैक्ट्री प्रबंधन ने यहां सैनिटाइजर बनाने का भी लाइसेंस ले लिया था। इसके लिए फैक्ट्री परिसर में अलग यूनिट लगाई गई, जहां सैनिटाइजर बनाने और पैकेजिग का काम किया जाता है। शुक्रवार दोपहर 12 बजे इसकी पैकेजिग यूनिट में अचानक आग लग गई। इससे वहां अफरातफरी मच गई। लोग बाहर की ओर दौड़ पड़े। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई। आग पर काबू पाया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ. मतलूब हुसैन ने बताया कि सैनिटाइजर पैकिग के गोदाम में आग लगी है। संयोग से गत्ता कार्टून में खाली बोतलें थी। यदि बोतलों में सैनिटाइजर भरा होता तो बड़ा हादसा हो सकता है। सूचना पर तुरंत तीन गाड़ियां मौके पर तुरंत पहुंच गई और आग पर काबू पाया।

उधर, फैक्ट्री के महाप्रबंधक प्रशासन इंद्रपाल सिंह ने बताया कि आग लगने के बाद समय रहते इस पर काबू पा लिया गया। फैक्ट्री के पास आग बुझाने के अपने संसाधन भी हैं। इनके इस्तेमाल से आग ज्यादा नहीं फैल सकी। तब तक फायर ब्रिगेड आ गई थी और आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। यह अच्छी बात रही कि हमारे सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। आग बुझाने के दौरान काफी मशीनें खराब हो गईं। इसके चलते 50 लाख से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान है।

chat bot
आपका साथी