पूर्व सीओ के बेटों को भेजा 40 हजार का नोटिस

सांसद आजम खां के करीबी पूर्व सीओ सिटी आले हसन खां के बेटों की निर्माणाधीन बेसमेंट की दीवारों को तोड़ने के बाद रामपुर विकास प्राधिकरण ने 40 हजार रुपये का नोटिस भी भेजा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Oct 2020 12:17 AM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2020 12:17 AM (IST)
पूर्व सीओ के बेटों को भेजा 40 हजार का नोटिस
पूर्व सीओ के बेटों को भेजा 40 हजार का नोटिस

रामपुर : सांसद आजम खां के करीबी पूर्व सीओ सिटी आले हसन खां के बेटों की निर्माणाधीन बेसमेंट की दीवारों को तोड़ने के बाद रामपुर विकास प्राधिकरण ने 40 हजार रुपये का नोटिस भी भेजा है। सीआरपीएफ गेट के पास आले हसन खां के बेटे शुऐब हसन और जावेद हसन के प्लाट में बेसमेंट बनाने का काम चल रहा था, जो नक्शे के विपरीत मानते हुए आरडीए ने रूकवा दिया था। आरडीए ने इसे ध्वस्त करने के आदेश दिए थे, लेकिन उन्होंने खुद अवैध निर्माण को नहीं तोड़ा। इस पर आरडीए ने इसे तुड़वा दिया। चार दिन में निर्माण पूरी तरह तोड़ दिया। प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला अधिकारी प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता ने बताया कि तोड़ने में जो खर्च हुआ है, उसकी वसूली के लिए 40 हजार का नोटिस जारी किया गया है।

chat bot
आपका साथी