नोटबंदी की मार से बेहाल दिव्यांग

रामपुर: आल इंडिया विकलांग सेवा संगठन के सचिव व मंत्री सिफात अली खां ने कहा कि नोटबंदी मार से दिव्यां

By Edited By: Publish:Sat, 03 Dec 2016 10:01 PM (IST) Updated:Sat, 03 Dec 2016 10:01 PM (IST)
नोटबंदी की मार से बेहाल दिव्यांग

रामपुर: आल इंडिया विकलांग सेवा संगठन के सचिव व मंत्री सिफात अली खां ने कहा कि नोटबंदी मार से दिव्यांग भी बेहाल हैं। बैंक दिव्यांगों को उनकी पारिवारिक पेंशन व दिव्यांग पेंशन का भुगतान नहीं कर रहे हैं। वह जेल रोड बाग छोटे साहब स्थित कार्यालय पर विश्व विकलांग दिवस के मौके पर हुए कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बैंकों की लाइनों में घंटों खड़े रहते हैं। दिव्यांगों के सहायक को बैंकों के अंदर नहीं जाने दिया जाता है, जिससे उन्हें अपने फार्म भरवाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार तो कैश नहीं होने का बहाना बनाकर दिव्यांगों को बैंक से बाहर निकाल दिया जाता है। बैंकों के मैनेजर दिव्यांगों के साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं। बाद में दूर दराज से आए दिव्यांगों को भोजन एवं नाश्ता कराया गया। साथ ही बर्तन भी बांटे गए। इस मौके पर फरहत अली, दूला ¨सह, जय ¨सह सैनी, आशी, रामौतार सागर, लखपत ¨सह, शोभाराम, मुहम्मद रफी, जाकिर शाह, कल्लू भाई, दीपक मौर्य रानी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी