किसान मजदूर यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर : भारतीय किसान मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित छह सूत्रीय ज्ञाप

By Edited By: Publish:Sat, 03 Dec 2016 09:55 PM (IST) Updated:Sat, 03 Dec 2016 09:55 PM (IST)
किसान मजदूर यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर : भारतीय किसान मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित छह सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। मुहल्ला सोमवार की बाजार में तहसील अध्यक्ष फिरोज आलम के आवास पर आयोजित बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पराज ¨सह यादव ने कार्यकर्ताओं की समीक्षा की। इसके पश्चात कार्यकर्ताओं ने किसानों को गन्ना मूल्य बकाया भुगतान कराने आदि की समस्याओं को लेकर एसडीएम को छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। कहा कि गरीब पात्र व्यक्तियों के नाम राशनकार्ड सूची में शामिल कराने, नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सुचारु रूप से बिजली आपूर्ति कराने, ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का शीघ्र मुआवजा दिलाने, नगर में रोडवेज बस स्टेशन बनवाने आदि की मांगे शामिल हैं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाहबाज, डॉक्टर केपी ¨सह, मुजफ्फर हुसैन, मोहम्मद नाजिश अंसारी, ¨पकी चौहान, मुन्नी देवी, शिवम गुप्ता मौजूद रहे।

ऑनलाइन कराकर जमा करें फार्म

बिलासपुर : बीए, बीएससी, बी कॉम समेत सभी विषयों के छात्र-छात्राएं अपने परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरकर कालेज में जमा कर दें। फार्म भरने के बाद उसकी प्रति 21 दिसंबर तक कालेज में जमा कर सकते हैं। यह जानकारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर सुनीता शर्मा ने दी।

टाण्डा : सावित्री देवी डिग्री कालेज ढक्का नगलिया में मुख्य परीक्षा फार्म एक दिसंबर से रुहेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भरे जा रहे हैं। छात्र-छात्राएं परीक्षा फार्म 20 दिसंबर तक ऑनलाइन भरकर उसकी हार्ड कापी कालेज में जमा करा दें। यह जानकारी प्राचार्य डॉक्टर गोविन्द कुमार ने दी।

तीस दिन में सूचनाएं उपलब्ध कराएं

रामपुर : राज्य सूचना आयोग ने तहसीलदार सदर के जन सूचना अधिकारी को 30 दिन के भीतर अपीलकर्ता को सूचनाएं उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं। यह आदेश शहह के मुहल्ला घेर जानस खां निवासी मोहम्मद रफी की अपील पर दिए हैं। उन्होंने तहसीलदार कार्यालय से आरटीआइ के तहत सूचनाएं मांगी थीं। सूचनाएं न मिलने पर आयोग में अपील की थी।

chat bot
आपका साथी