कोरोना से बचाव को 1458 ने लगवाई वैक्सीन

रामपुर जिले में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Jul 2021 10:54 PM (IST) Updated:Sat, 03 Jul 2021 10:54 PM (IST)
कोरोना से बचाव को 1458 ने लगवाई वैक्सीन
कोरोना से बचाव को 1458 ने लगवाई वैक्सीन

रामपुर : जिले में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन किया जा रहा है। महाअभियान बंद होने से वैक्सीनेशन कराने वालों की संख्या में कमी आ रही है। शनिवार को मात्र 16 केंद्रों पर वैक्सीनेशन हुआ, जहां 1458 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इसके इतर एक दिन पहले 31 केंद्र बनाए गए थे, जहां 2795 लोगों को वैक्सीन लगी थी। माना जा रहा है कि जिले में वैक्सीन की कमी चल रही है। हालांकि अधिकारी इससे इन्कार कर रहे हैं। उनका कहना है कि सोमवार से अधिक से अधिक केंद्र बनाकर वैक्सीनेशन किया जाएगा।

महाअभियान के तहत जिले में गांवों-गांवों में कैंप लगाकर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। इसका सप्ताह भर तक यहां भी ट्रायल किया गया। ट्रायल के बाद इसे पहली जुलाई से पूरे जिले में चलाया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मात्र दो ब्लाक में चले ट्रायल के बाद से वैक्सीनेशन कराने वालों की संख्या पांच हजार से ऊपर पहुंच गई थी। ट्रायल के बाद से वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी हो गई है। शनिवार को मात्र 16 केंद्रों पर 1458 को वैक्सीन लगाई गई। इसमें 18 साल से अधिक आयु के 1140 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। 45 साल से अधिक आयु वाले 277 और 60 साल से अधिक आयु वाले 41 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इन सभी को पहली डोज लगी। इसके अलावा 543 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। रविवार अवकाश के बाद सोमवार को ज्यादा से ज्यादा केंद्रों पर वैक्सीनेशन के लिए तैयारियां की जा रही हैं। सीएमओ डा. संजीव यादव ने लोगों से अपील की है कि वे वैक्सीन लगवाकर कोरोना से अपना बचाव करें। वैक्सीन लगने के बाद भी कोविड नियमों का पालन करते रहें।

chat bot
आपका साथी