जगह-जगह अलाव जले

रामपुर । शीतलहर के चलते शहर में जगह-जगह अलाव जलते रहे। ठंड से कंपकपा रहे लोगों ने आग से राहत पाई।

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 11:45 PM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 11:45 PM (IST)
जगह-जगह अलाव जले

रामपुर । शीतलहर के चलते शहर में जगह-जगह अलाव जलते रहे। ठंड से कंपकपा रहे लोगों ने आग से राहत पाई।

कड़ाके की ठंड को लोग सहन नहीं कर पा रहे हैं। शनिवार का दिन भी ठंडा रहा। लोग गर्म कपड़ों में लिपटे रहे। ठंड से निजात पाने को लोग अलाव से चिपके रहे। जहां लोगो को मौका मिला, वहीं आग जला कर हाथ तापने लगे। खासकर बाइक पर चलने वाले ठंड से परेशान हैं। अजीतपुर में प्रधान अब्दुल सत्तार ने जगह-जगह अलाव जलवाए। खासकर शाहबाद रोड पर कई जगह अलाव की व्यवस्था की गई। एआरटीओ कार्यालय के सामने भी अलाव जलाया गया, जहां लोग एकत्र होकर आग से तापते रहे। दोपहर को धूप निकलने पर ही लोगों को कुछ राहत मिल सकी।

शाहबाद : नगर पंचायत ने बढ़ती ठंड को लेकर नगर में अलाव लगवाए हैं। अधिशासी अधिकारी व तहसीलदार प्रभुदयाल ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में 32 जगह अलाव लगवाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी