स्वच्छता के लिए समर्पित रहने की ली शपथ

रामपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान के तहत छात्राओं को स्वच्छता के प्रत

By Edited By: Publish:Wed, 19 Nov 2014 11:25 PM (IST) Updated:Wed, 19 Nov 2014 11:25 PM (IST)
स्वच्छता के लिए समर्पित रहने की ली शपथ

रामपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान के तहत छात्राओं को स्वच्छता के प्रति समर्पित रहने की शपथ दिलाई गई।

बुधवार को छात्राओं और शिक्षिकाओं ने मिलकर कालेज की साफ-सफाई की। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. दीपा वशिष्ठ ने कहा कि हम सभी को जागरूक होकर इस बात पर ध्यान देना होगा कि हम गंदगी न फैलाएं, इको फ्रैंडली वस्तुओं को बढ़ावा दें। अपने घर के साथ-साथ गली मुहल्लों को भी स्वच्छ बनाएं। इस दौरान एक कोर कमेटी का गठन किया गया, जिसकी संयोजक डॉ. प्रभा शर्मा तथा डॉ. रजनी रानी, डॉ. निशात बानो, डॉ. जहांगीर अहमद खान, डॉ. अंकिता को सदस्य बनाया गया। सभी ने कालेज प्रांगण की साफ सफाई की। साथ ही एनएसएस की ओर से कौमी एकता सप्ताह की शुरूआत हुई, जिसमें स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का आहवान किया गया। इस अवसर पर डॉ. जमीला खातून, डॉ. अमित भारद्वाज, डॉ. अनीता देवी, डॉ. सबीहा परवीन, डॉ. शाहिदा खानम, डॉ. सुनीता अग्रवाल, डॉ. देवेन्द्र सिंह, डॉ. नरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। उधर किड्स गार्डन जूनियर हाई स्कूल में स्वच्छ भारत अभियान के कार्यक्रम का समापन हुआ। बच्चों ने लघु नाटिका प्रस्तुत की। बच्चों ने साफ सफाई के लिए जागरूकता फैलाई। बाद में बच्चों को पुरस्कृत किया गया, जिसमें खुशी, तान्या, प्रिंसी, मेघना, तनुष्का को पुरस्कार मिला। प्रबंधक दिलीप सक्सेना, प्रधानाचार्या यामिनी ओझा समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

chat bot
आपका साथी