लोभ और कपट को बाहर निकाल फेंके

By Edited By: Publish:Wed, 03 Sep 2014 01:19 AM (IST) Updated:Wed, 03 Sep 2014 01:19 AM (IST)
लोभ और कपट को बाहर निकाल फेंके

रामपुर । जैन मंदिरों में पर्यूषण पर्व मनाने का क्रम जारी है। चौथे दिन उत्तम शौच धर्म के बारे में बताया गया, जिसके अंतर्गत सभी को पवित्रता, निर्मलता और स्वच्छता अपनाने की प्रेरणा दी गई। वहीं भगवान का पूजन, आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

फूटा महल स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में संदेश दिया गया कि पवित्रता और निर्मलता का भाव ही उत्तम शौच धर्म है। यह धर्म शरीर की पवित्रता की बजाए मन और विचारों की पवित्रता की शिक्षा देती है। उत्तम शौच धर्म के दिन हमें अपने अंतरंग में छिपे लोभ, कपट को बाहर निकालकर फेंक देना चाहिए। धन की तृष्णा, लालच और पांच इंद्रियों के विषयों का लोभ व्यर्थ है। यदि हम अनुपम मोक्ष प्राप्त करना चाहते हैं तो उत्तम शौच धर्म धारण करना होगा। इससे पूर्व सुबह को जितेन्द्र कुमार जैन और दीपक कुमार जैन ने विधि विधान से पूजन सम्पन्न कराया। प्रक्षाल पूजन, दस लक्षण पूजा और तत्वार्थ सूत्र का वाचन हुआ। शाम को सामूहिक आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। लक्ष्मी प्रसाद तारा देवी जैन ट्रस्ट की ओर से प्रश्न मंच प्रतियोगिता हुई। इस अवसर पर प्रदीप कुमार जैन, राकेश चंद जैन, शिखर चंद्र जैन, सुमेर चंद्र जैन, पंडित महावीर प्रसाद जैन, निर्भय जैन, अंजू जैन, पंखुड़ी जैन, देवेन्द्र कुमार जैन, विशाल जैन, नीलम जैन, प्रीति जैन, प्रमोद कुमार जैन आदि उपस्थित रहे।

सिविल लाइन्स स्थित भगवान आदिनाथ के मंदिर में भी लोगों को जैन धर्म के आदर्शो पर चलने की सीख दी गई। सुबह को भगवान का अभिषेक,शांति धारा, दस लक्षण पूजा, शास्त्र प्रवचन आदि कार्यक्रम हुए। सायंकाल सामूहिक आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला चला। जुगल किशोर जैन सेठी और संजू जैन सेठी की ओर से हैप्पी पर्यूषण पर्व का कार्यक्रम हुआ। महिलाओं ने भजन गाए। इस अवसर पर डॉ. ज्ञानेन्द्र जैन, डॉ. शीनू जैन, सुनील कुमार जैन, सुधा जैन, हरीश कुमार जैन, धर्मेन्द्र जैन सेठी, पुलकित जैन, संजय जैन खंडेलवाल, सर्वेश कुमार खंडेलवाल, विजय दिवाकर, विनीता सेठी, शशि जैन, नीता जैन, मिथलेश जैन, अनुपम जैन, संजय जैन, राजीव जैन, संजू जैन, पूनम जैन, बीना जैन, रमेश जैन, शोभना जैन आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी