गेहूं खरीद को किसानों के घर-घर जाएं अधिकारी

By Edited By: Publish:Wed, 23 Apr 2014 11:04 PM (IST) Updated:Wed, 23 Apr 2014 11:04 PM (IST)
गेहूं खरीद को किसानों के घर-घर जाएं अधिकारी

रामपुर । गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा करने के लिए अब अधिकारी किसानों के घर-घर दस्तक देंगे। जिलाधिकारी जीएस प्रियदर्शी ने गेहूं खरीद की समीक्षा कर अधिकारियों को हिदायत दी है।

जनपद में एक अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू की गई है। इस बार 115 केन्द्र बनाए गए हैं और सात एजेंसी गेहूं खरीदने के लिए लगाई गई हैं, लेकिन चुनाव के चलते गेहूं खरीद रफ्तार नहीं पकड़ सकी है। अब तक 40 केन्द्रों पर ही गेहूं खरीदा जा रहा है, जबकि अन्य केन्द्रों पर खरीद शुरू नहीं हुई है। जिलाधिकारी जीएस प्रियदर्शी ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में गेहूं खरीद की समीक्षा की। जिला विपणन अधिकारी डा. एसजे फरीदी ने गेहूं खरीद के आंकड़े बताए। उन्होंने बताया कि 40 केन्द्रों पर गेहूं खरीदे जा रहे हैं। गेहूं खरीद का निरीक्षण भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार 119118 मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य है। डीएम ने कहा कि केन्द्रों पर किसानों को पर्याप्त सुविधाएं दी जाएं। किसी भी किसान को परेशानी न हो। गेहूं खरीद में लगीं एजेंसियों के प्रबंधक और क्रय केन्द्र प्रभारी किसानों के संपर्क में रहें। किसानों के घर-घर जाकर संपर्क किया जाए और गेहूं केन्द्रों पर लाने के लिए प्रेरित किया जाए। केन्द्रों पर अधिक से अधिक गेहूं खरीदा जाना चाहिए। विपणन अधिकारी ने बताया कि जल्द ही समस्त केन्द्रों पर खरीद शुरू हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी