मुरादाबाद से तबादले पर आए सिपाही और अस्थायी जेल की महिला बंदी समेत 11 कोरोना संक्रमित मिले

मुरादाबाद से तबादले पर आए सिपाही और अस्थायी जेल की महिला बंदी समेत 11 कोरोना संक्रमित मिले

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 11:27 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2020 06:09 AM (IST)
मुरादाबाद से तबादले पर आए सिपाही और अस्थायी जेल की महिला बंदी समेत 11 कोरोना संक्रमित मिले
मुरादाबाद से तबादले पर आए सिपाही और अस्थायी जेल की महिला बंदी समेत 11 कोरोना संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता, रामपुर : जिले में कोरोना वायरस के 11 नए मामले सामने आए हैं। इनमें मुरादाबाद से तबादले पर यहां आया एक सिपाही भी शामिल है। इसके अलावा अस्थायी जेल की एक महिला बंदी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। सिपाही के संक्रमित मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मुरादाबाद पुलिस को भी सिपाही की जानकारी दी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि 18 जून और 22 जून को भेजे सैंपल की जांच रिपोर्ट गुरुवार को मिली है। इनमें 196 आशंकितों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 10 पुराने कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है। इनमें शहर के मुहल्ला अंगूरी बाग के एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल हैं। इसके अलावा 11 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही भी शामिल है, जबकि अस्थायी जेल की एक महिला बंदी है। रजा डिग्री कालेज रोड का एक युवक संक्रमित मिला है, जो चेन्नई से आया था। मुहल्ला पीला तालाब का युवक और उसकी दो बहनें संक्रमित मिली हैं। शहर के ही मुहल्ला शुतुरखाना, मुहल्ला घेर आजम खां और बमनपुरी का भी एक-एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा पुणे से लौटा अजीतपुर नई बस्ती और दिल्ली से लौटा केमरी के मुहल्ला तकिया का भी एक-एक युवक संक्रमित मिला है। तीनों युवक होम क्वारंटाइन में थे, जिन्हें जौहर यूनिवर्सिटी के कोविड केयर सेंटर भेज दिया है। इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात सिपाही को भी कोविड केयर सेंटर भेज दिया है। उधर, पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक रकम सिंह ने बताया कि सिपाही 20 जून को मुरादाबाद से ट्रांसफर पर यहां आया था। उसे लाइन में अलग बैरक में क्वारंटाइन किया गया था। यहां वह लाइन में किसी के संपर्क में नहीं आया। मुरादाबाद में वह कहां तैनात था, इसकी जानकारी के लिए वहां पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक को सूचित कर दिया है। दूसरी ओर अस्थायी जेल की महिला बंदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। जेल अधीक्षक पीडी सलौनिया ने बताया कि महिला मुरादाबाद के गलशहीद की रहने वाली है, जो सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस द्वारा हत्या के मुकदमे में गिरफ्तार की गई थी। उसे कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया था। वह 13 जून को अस्थायी जेल में आई थी। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे कोविड केयर सेंटर भेज दिया है। उसके साथ बैरक में एक अन्य महिला बंदी भी है। अब उसकी भी जांच कराई जाएगी।

गौरतलब है कि जिले में कोरोना के अब तक 345 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें दो की मौत हो चुकी है, जबकि 270 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में कुल सक्रिय मरीज 73 हैं।

chat bot
आपका साथी