गेहूं खरीद में सबसे फिसड्डी आवश्यक वस्तु निगम

रायबरेली जिले में गेहूं खरीद के लिए सात एजेंसियों को जिम्मेदारी दी गई है। इसके बावजूद लक्ष्य

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 11:08 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 11:08 PM (IST)
गेहूं खरीद में सबसे फिसड्डी आवश्यक वस्तु निगम
गेहूं खरीद में सबसे फिसड्डी आवश्यक वस्तु निगम

रायबरेली: जिले में गेहूं खरीद के लिए सात एजेंसियों को जिम्मेदारी दी गई है। इसके बावजूद लक्ष्य से काफी दूर है। इसमें आवश्यक वस्तु निगम की खरीद की रफ्तार काफी कम है। अन्य एजेंसियों की स्थिति इससे तो बेहतर है। लेकिन, वह भी खरीद के लक्ष्य के आसपास भी नहीं हैं।

प्रदेश सरकार की ओर से गेहूं खरीद को लेकर तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन, संबंधित अफसर अभी भी फिक्रमंद नहीं नजर आ रहे हैं। यहां पर सातों क्रय एजेंसियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसी में आवश्यक वस्तु निगम को भी 9800 मीट्रिक टन गेहूं खरीद करनी थी। इसके सापेक्ष 1090 मीट्रिक टन खरीद हो सकी। वहीं उपभोक्ता सहकारी संघ ने अभी तक सबसे ज्यादा खरीद की है। लेकिन, उनका आंकड़ा भी लक्ष्य का 55 फीसद ही पहुंच सका है। खाद्य विभाग ने भी 11500 मीट्रिक टन के सापेक्ष 5958 खरीद की है।

जिले में गेहूं खरीद पर एक नजर

क्रय एजेंसी- लक्ष्य - खरीद सभी मीट्रिक टन में

खाद्य विभाग - 11500 - 5958

पीसीएफ - 32000 - 10302

यूपी एग्रो - 4000 - 1119

कोट

सभी क्रय केंद्रों पर खरीद की जा रही है। जिन किसानों ने अभी तक तौल नहीं कराई है। वह नजदीकी क्रय केंद्र में जाकर अपना गेहूं बेचे। किसी तरह की कोई समस्या आये तो क्रय केंद्र प्रभारी से बात करके उसे दूर करें।

-सौरभ यादव, जिला खाद्य विपणन अधिकारी

chat bot
आपका साथी