दूधिए की मौत पर भड़के ग्रामीणों ने फूंकी कार

अमावां (रायबरेली) रायबरेली-सुलतानपुर हाईवे पर बुधवार सुबह हैबतमऊ गांव के निकट तेज र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 12:38 AM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 06:23 AM (IST)
दूधिए की मौत पर भड़के ग्रामीणों ने फूंकी कार
दूधिए की मौत पर भड़के ग्रामीणों ने फूंकी कार

अमावां (रायबरेली) : रायबरेली-सुलतानपुर हाईवे पर बुधवार सुबह हैबतमऊ गांव के निकट तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार दूधिए को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दूधिए की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साई भीड़ ने कार चालक को जमकर पीटा। कार में आग लगा दी। चौराहे की दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई। राजमार्ग पर आवागमन ठप कर दिया गया। कई थानों की फोर्स बुलाने के बाद हालात पर काबू पाया जा सका।

मिल एरिया के कौवा डीह मजरे हैबतमऊ गांव निवासी राकेश यादव (35) रोज की तरह सुबह लगभग सात बजे दूध बेचने के लिए घर से निकला था। वह गांव की सड़क से मुख्य मार्ग पर जैसे ही आया, फुर्सतगंज की तरफ से आ रही कार से उसे टक्कर लग गई। वह साइकिल से उछलकर दूर जा गिरा और वहीं दम तोड़ दिया। कार पर दिल का रोगी बैठा था। चालक ने बचने के लिए फिर कार की स्पीड बढ़ाई, लेकिन गाड़ी का अगला पहिया पंचर हो गया। महज तीन सौ मीटर दूर जाकर गाड़ी खड़ी हो गई। इस बीच यूपी-100 की पीआरवी और गांव वाले वहां आ गए। ग्रामीणों में कुछ अराजकतत्व भी थे। जो पास ही के पंप से पेट्रोल ले आए और कार में आग लगा दी। इन युवकों ने मरीज को तो छोड़ दिया, लेकिन कार चालक अंकित यादव पुत्र हरिकेश निवासी नरवहनपुर थाना पीपरपुर, अमेठी को जमकर मारापीटा। यह सब पुलिस के सामने होता रहा। जब पीआरवी कर्मियों ने हस्तक्षेप किया तो अराजकतत्वों ने उल्टा उन्हीं पर पथराव कर दिया।

बवाल की सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। उस वक्त लगभग एक दर्जन युवक चौराहे के आसपास की दुकानों में तोड़फोड़ कर रहे थे। हाईवे पर जाम लगा हुआ था। पुलिस ने जब इन युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू किया तो स्थिति कुछ हद तक काबू में आयी। फिर जाम लगाए बैठे ग्रामीणों को समझाया गया। काफी जद्दोजहद के बाद लोग माने। जिसके बाद राजमार्ग पर आवागमन बहाल कराया जा सका। सीओ गोपीनाथ सोनी ने बताया कि कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी