शहर पुलिस ने हेलमेट न लगाने पर किया ट्रक का चालान

--- मोबाइल पर कार्रवाई का मैसेज पहुंचने के बाद दंग रह गया वाहन स्वामी --- सीओ सिटी बोले ई-चालान में तकनीकि खामियों के चलते हो रहा है ऐसा रायबरेली बाइक सवार के हेलमेट न लगाने पर चालान तो सभी ने सुना होगा। तमाम लोगों को इस का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 11:40 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 11:40 PM (IST)
शहर पुलिस ने हेलमेट न लगाने पर किया ट्रक का चालान
शहर पुलिस ने हेलमेट न लगाने पर किया ट्रक का चालान

रायबरेली: बाइक सवार के हेलमेट न लगाने पर चालान तो सभी ने सुना होगा। तमाम लोगों को इस कार्रवाई का सामना भी करना पड़ा होगा। अगर, कहा जाए कि हेलमेट न लगाने पर ट्रक का चालान हो गया, तो यह सिर्फ नई ही नहीं, बल्कि चौकाने वाली बात भी होगी। यह कार्रवाई शहर में तैनात पुलिस कर्मियों ने की है।

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मुराईबाग निवासी विजय करन एक ट्रक के मालिक हैं। मंगलवार को वह उस वक्त दंग रह गए, जब उनके मोबाइल पर मैसेज आया। इसमें उनके ट्रक का नंबर लिखा था। साथ ही हेलमेट न लगाने के कारण ई-चालान की जानकारी दी गई थी। यह कार्रवाई शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे के पास 20 सितंबर की शाम पुलिस ने की थी। इस संदेश को पढ़ विजय करन आवाक रह गए। वही नहीं, जिस-जिस को उन्होंने यह प्रकरण बताया, वह भी दंग रह गया। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि इसके पीछे शहर पुलिस की लापरवाही है या फिर ट्रक चालक के हेलमेट लगाने का कोई नया नियम आया है। इनसेट

तो क्या नंबर प्लेट बदल कर भर रहे फर्राटा

विजय करन का कहना है कि पिछले दो माह से उसका ट्रक मुराईबाग में ही खड़ा है। ऐसे में उसके शहर जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता। इससे तो यही बात सामने आ रही है कि कोई दूसरा उनके ट्रक के नंबर का प्रयोग अपनी बाइक में कर रहा था। ताकि अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा सके। इनकी भी सुनें

पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं। यह कंप्यूटराइज्ड व्यवस्था में तकनीकि खामी के चलते ऐसा हो रहा है। वाहन स्वामी अगर शिकायत दर्ज कराएगा तो जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

अंजनी चतुर्वेदी

सीओ सिटी

chat bot
आपका साथी