24 घंटे में 42 ट्रेनें लगाएंगी जाम

रायबरेली : ऊंचाहार कस्बे में लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर पुल बनकर तैयार नहीं हुआ। रेलवे क्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 09:30 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 09:30 PM (IST)
24 घंटे में 42 ट्रेनें लगाएंगी जाम
24 घंटे में 42 ट्रेनें लगाएंगी जाम

रायबरेली : ऊंचाहार कस्बे में लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर पुल बनकर तैयार नहीं हुआ। रेलवे क्रॉ¨सग पर पहले ही जाम की समस्या थी। अब ट्रेनों के बढ़ने से समस्या भी बढ़ेगी।

ऊंचाहार नगर की रेलवे क्रॉ¨सग पर लगने वाला जाम कुंभ जाने वाले रास्ते का सबसे बड़ा रोड़ा है। अभी तक इस क्रॉ¨सग के कुल 20 ट्रेनों (10 जोड़ी) का आवागमन होता रहा है। जिसमें गंगा गोमती, त्रिवेणी एक्सप्रेस, नौचंदी, ऊंचाहार एक्सप्रेस, लखनऊ-प्रयागराज इंटरसिटी, कानपुर-प्रयागराज इंटरसिटी, बरेली पैसेंजर, कानपुर-प्रयागराज पैसेंजर, रायबरेली-कानपुर पैसेंजर, रायबरेली-ऊंचाहार पैसेंजर शामिल हैं। रायबरेली-कानपुर पैसेंजर और ऊंचाहार-रायबरेली पैसेंजर रेलवे गेट से कुल चार-चार बार आवागमन करती है। इस तरह से ये 10 जोड़ी ट्रेनें दिन में दिन भर में 24 चक्कर लगाती हैं। उधर, अब 18 और कुम्भ विशेष ट्रेनें इसी रूट से गुजरेंगी। ऐसे में 24 घंटे के अंदर सभी ट्रेनों के लगभग 42 फेरे लगेंगे। हर बार ट्रेन के आने पर इस रेलवे गेट को बंद करना पड़ेगा। ट्रेनों को निकालने के लिए हर पौन घंटे पर रेलवे गेट बंद होगा। इससे कस्बे में जाम की समस्या और भी विकराल हो जाएगी। इनसेट

दावे हुए फेल, नहीं बन पाया पुल

रेलवे गेट पर बन रहे ओवर ब्रिज को कुंभ से पहले बनाकर तैयार करने के दावे फेल हो गए हैं। पुल का काम अब तक अधूरा ही है। कुंभ और जाम को देखते हुए उच्च न्यायालय ने स्वत: संज्ञान लेकर अपने स्तर से निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा शुरू कर दी थी। बावजूद इसके पुल निर्माण में अपेक्षित गति नहीं आई। जबकि हर 15 दिन में एनएचएआइ के अधिकारी न्यायालय में उपस्थित होकर प्रगति से अवगत करा रहे हैं। पुल न बनने के कारण ही जाम की समस्या बनी हुई है। इनसेट

अब रात में नहीं हो पाएगा का काम

अभी तक ओवर ब्रिज के निर्माण का काम रात में यातायात को रोककर किया जाता रहा है। लेकिन, अब कुंभ के कारण रात में यातायात नहीं रोका जाएगा। क्योंकि संगम के लिए अब रात में भी श्रद्धालुओं का आवागमन रहेगा। इससे ओवरब्रिज निर्माण और सुस्त होगा।

chat bot
आपका साथी