हेलीकाप्टर उतरते समय उड़ी मधुमक्खियों के काटने से तीन गंभीर

रायबरेली : आधुनिक रेलकोच कारखाना लालगंज में प्रधानमंत्री का हेलीकाप्टर उतरता देखने के लिए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 12:04 AM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 12:04 AM (IST)
हेलीकाप्टर उतरते समय उड़ी मधुमक्खियों के काटने से तीन गंभीर
हेलीकाप्टर उतरते समय उड़ी मधुमक्खियों के काटने से तीन गंभीर

रायबरेली : आधुनिक रेलकोच कारखाना लालगंज में प्रधानमंत्री का हेलीकाप्टर उतरता देखने के लिए कई लोग सड़क पर खड़े थे। जिस जगह पर हेलीपैड बना था। कारखाने की चाहरदीवारी से सटा एक मकान भी बना था। घर के लोग छत पर खड़े थे। हेलीकाप्टर उतरते समय अचानक वहीं कहीं से मधुमक्खियां उड़ने लगीं और छत पर खड़े लोगों पर हमला बोल दिया। सड़क की तरफ मधुमक्खियों को आता देख लोगो ने उस जगह पड़ी घास में आग लगाकर धुंआ किया जिससे मधुमक्खियां उड़ गई। धुंआ देख फौरन वहां सुरक्षाकर्मी पहुंच गए और आग लगाए जाने की बाबत नाराजगी जताने लगे। लोगों के कारण बताने पर शांत हुए। फायर ब्रिगेड मंगाकर आग बुझाई। मधुमक्खियों के काटने के चलते जख्मी ¨प्रस (14), अंश (आठ) पुत्रगण रामकिशोर और बृजेश (17) पुत्र परमानंद का उपचार सीएचसी लालगंज में कराया गया है।

chat bot
आपका साथी