पुलिस संग पीएसी और पैरामिलिट्री पर पीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी

रायबरेली : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर अफसरों की विशेष निगाह है। आ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 12:01 AM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 12:01 AM (IST)
पुलिस संग पीएसी और पैरामिलिट्री पर पीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी
पुलिस संग पीएसी और पैरामिलिट्री पर पीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी

रायबरेली : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर अफसरों की विशेष निगाह है। आइजी रेंज कार्यक्रम स्थल का जायजा ले चुके हैं। पुलिस अधीक्षक ने लगभग दो हजार अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की है। इसमें पुलिस के साथ ही पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स भी शामिल है।

मौजूदा समय में रायबरेली में अधिकारियों संग लगभग दो हजार पुलिस कर्मी हैं। पीएसी बल की संख्या भी पांच सौ के ऊपर है। इसके अतिरिक्त 16 पुलिस अधीक्षक, 30 अपर पुलिस अधीक्षक, 50 डिप्टी एसपी, 40 थाना प्रभारी, 325 उप निरीक्षक, 200 हेड कांस्टेबल, 1200 कांस्टेबल, 50 महिला सब इंस्पेक्टर और 150 महिला कांस्टेबल अतिरिक्त मांगे गए हैं। यह सूची आइजी रेंज को भेज दी गई है। फोर्स की व्यवस्था आइजी रेंज के अलावा, एडीजी ला एंड आर्डर, डीजीपी व अन्य उच्चाधिकारियों द्वारा करायी जा रही है। हालांकि अभी अप्रूवल लिस्ट रायबरेली पुलिस को नहीं मिली है। सिविल पुलिस के अलावा 12 कंपनी पीएसी और पैरामिलिट्री भी मांगी गई है। जिसमें सीआइएसएफ, आइटीबीपी, आरएएफ आदि के शामिल होने की सूचना है। हालांकि अधिकारियों ने इस पर सटीक उत्तर देने में असहजता जतायी है।

शासन के अधिकारियों से सीधा संवाद

प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम की सूचना मिलते ही सोमवार को आइजी रेंज सुजीत पांडेय, कमिश्नर रेलकोच पहुंच गए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। फिर जनपद के उच्चाधिकारियों को तैयारियों के बाबत आवश्यक दिशानिर्देश दिए। जिसके बाद यानि मंगलवार और बुधवार को डीएम संजय खत्री, एसपी सुनील ¨सह रेलकोच में ही डटे रहे। यातायात को लेकर उप यातायात प्रभारी अनिल ¨सह तीन दिनों से लालगंज में जमे हैं। उन्होंने ही रूट डायवर्जन और रैली वाहनों को पार्किंग स्थल तक लाने का खाका तैयार किया है।

chat bot
आपका साथी