एनटीपीसी की एक यूनिट बंद, आस्ट्रेलिया से कोयला आयात के प्रयास

एनटीपीसी में कोयले का संकट गहराता जा रहा है। इस कारण मंगलवार की रात से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 11:52 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 11:52 PM (IST)
एनटीपीसी की एक यूनिट बंद, आस्ट्रेलिया से कोयला आयात के प्रयास
एनटीपीसी की एक यूनिट बंद, आस्ट्रेलिया से कोयला आयात के प्रयास

ऊंचाहार : एनटीपीसी में कोयले का संकट गहराता जा रहा है। इस कारण मंगलवार की रात से 500 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाली एक यूनिट को बंद कर दिया गया। अन्य पांच यूनिटों में भी 50 प्रतिशत क्षमता से उत्पादन किया जा रहा है। इस बीच खबर है कि प्रबंधन आस्ट्रेलिया से कोयला आयात के प्रयास में जुटा है।

अगस्त में कोल प्रदेशों में भारी बारिश के चलते कोयला उत्पादन पूरी तरह प्रभावित हो गया। इसके चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कोयले की कीमत में भारी वृद्धि हुई है। प्रबंधन द्वारा भंडारित किया गया कोयला समाप्त हो गया है। एनटीपीसी को रोजाना कोयले की सिर्फ एक या दो रैक मिल पा रही हैं। कोयले की कमी को देखते हुए परियोजना प्रबंधन ने मंगलवार की रात से सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाली छह नंबर यूनिट को बंद कर दिया। एक माह में यह दूसरी बार है जब इस यूनिट को बंद किया गया। परियोजना प्रबंधन की ओर से कोयले की आपूर्ति के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। आस्ट्रेलिया से भी कोयला आयात करने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रतिदिन 30 मीट्रिक टन कोयले की खपत

सभी इकाइयों को पूरी क्षमता से चलाने पर प्रतिदिन करीब 30 मीट्रिक टन कोयले की खपत होती है। कोल इंडिया लिमिटेड के अनुबंध के अनुसार छह से आठ रैक प्रतिदिन एनटीपीसी को भेजी जाती थी। वर्तमान समय एक या दो रैक आ रही है। इन राज्यों को बिजली आपूर्ति

उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तराखंड को पावर ग्रिड से बिजली की आपूर्ति की जाती है। इन राज्यों द्वारा मांग घटाए या बढ़ाए जाने पर इकाइयों की उत्पादन क्षमता घटाई-बढ़ाई जाती है। --------------

कोयले का संकट देशव्यापी है। केंद्रीय कोयला मंत्रालय के प्रयासों से कोयले की रैक आ रही है। उत्तरी ग्रिड की मांग के अनुरूप इकाइयों को संचालित किया जा रहा है। प्रबंधन लगातार कोयला मंगाने की जुगत में प्रयासरत है। आस्ट्रेलिया से कोयला आयात के प्रयास किए जा रहे हैं।

पवन मिश्र, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी एनटीपीसी

chat bot
आपका साथी