अब नहीं हो सकेगी राशन की कालाबाजारी

मोबाइल पर पहुंचेगा ओटीपी बताने के बाद ही मिलेगा राशन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 12:35 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 12:35 AM (IST)
अब नहीं हो सकेगी राशन की कालाबाजारी
अब नहीं हो सकेगी राशन की कालाबाजारी

रायबरेली : लॉकडाउन में वापस लौटे प्रवासियों को सरकार निश्शुल्क राशन मुहैया करा रही है। लेकिन, इसमें भी राशन माफिया हाथ साफ कर रहे हैं। इसे रोकने के की खातिर अब ऐसी व्यवस्था लागू की गई है, जिससे सिर्फ हकदार को ही सरकार की यह मदद मिलेगी।

क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि प्रवासियों को प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं, दो किलो चावल व एक किलो चना निश्शुल्क दिया जाना है। प्रवासी के राशनकार्ड का नंबर ईपास मशीन में डालते ही कार्डधारक के मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी। वह ओटीपी ईपास मशीन में डालने पर ही राशन खारिज होगा। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूर का कार्ड चाहे मुखिया के रूप में पहले से बना हो या फिर उसका पहले से बने राशनकार्ड में नाम हो, उसे पूर्व की भांति ही राशन दिया जाएगा। अन्त्योदय राशनकार्ड धारकों को इस माह भी निश्शुल्क गेहूं चावल व एक किलो चना प्रतिकार्ड दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कहीं ऐसे कार्ड धारकों से रुपये लेने की शिकायत मिलेगी तो कोटेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी