पीएम आवास का धन दबाए बैठे नौ लाभार्थियों को नोटिस

जासं, रायबरेली : प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की पहली किस्त खातों में भेजने के बाद आवास निम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 06:35 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 06:35 PM (IST)
पीएम आवास का धन दबाए बैठे नौ लाभार्थियों को नोटिस
पीएम आवास का धन दबाए बैठे नौ लाभार्थियों को नोटिस

जासं, रायबरेली : प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की पहली किस्त खातों में भेजने के बाद आवास निर्माण में कई लोग दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे नौ लाभार्थियों को नोटिस जारी किया गया है।

जिले में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है। वित्तीय वर्ष 2017-18 में 3869 गरीबों को लाभ दिलाने का लक्ष्य मिला है। अभी तक बमुश्किल 416 लोगों के ही आवास बन सके हैं। करीब सौ से अधिक लाभार्थी ऐसे हैं, जिनके खातों में धनराशि भेजा जा चुकी है, लेकिन अभी तक निर्माण नहीं शुरू कराया। डूडा के कर्मचारी लगातार लाभार्थियों पर दबाव बना रहे हैं, लेकिन उनकी एक नहीं चल रही है। शहर के साथ ही नगर पंचायत बछरावां, ऊंचाहार, सलोन, डलमऊ, महराजगंज, लालगंज, नसीराबाद और परशदेपुर में कार्य चल रहा है। लगातार सख्ती के बावजूद कार्य नहीं शुरू कराने पर ऊंचाहर नगर पंचायत के नौ लाभार्थियों को धन रिकवरी की चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया गया है। जिले में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना पर एक नजर

कुल आवेदन : 5203, लक्ष्य : 3869, कार्य नहीं प्रारंभ : 1977, कार्य प्रारंभ : 1551, ¨लटर स्तर पर : 1308, छत तक : 939, पूर्ण आवास : 416 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों का चयन कर खातों में धनराशि भेजी गई है। कई लोगों ने अभी तक इसका इस्तेमाल नहीं किया है। इससे योजना प्रभावित हो रही है। यदि जल्द ही निर्माण नहीं कराया गया तो भेजी गई धनराशि की रिकवरी कर ली जाएगी।

-सुधाकांत मिश्र, परियोजना अधिकारी, डूडा

chat bot
आपका साथी