24 घंटे बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं, बहाना बिजली नहीं है

सलोन (रायबरेली) : 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने दंपती के साथ हुई लूट का मुकदमा नही

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 May 2018 10:49 PM (IST) Updated:Wed, 23 May 2018 10:49 PM (IST)
24 घंटे बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं, बहाना बिजली नहीं है
24 घंटे बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं, बहाना बिजली नहीं है

सलोन (रायबरेली) : 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने दंपती के साथ हुई लूट का मुकदमा नहीं दर्ज किया है। कोतवाली कार्यालय से जानकारी करने पर यह बताया गया कि अभी जांच चल रही है। जबकि पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने कहकर टाल दिया कि आज बिजली नहीं थी। गुरुवार को सुबह मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

बताते चले कि मंगलवार को देर शाम सुनील कुमार यादव पुत्र पारसनाथ यादव ग्राम मगरहर थाना संग्रामगढ़ अपनी पत्नी मंजू यादव के साथ अपने घर जा रहा था। दंपती सोमवार की शाम कोतवाली क्षेत्र के खौसनहा सूंची निवासी अपने बहनोई प्रह्लाद यादव के यहां ब्रह्मभोज में गया था। मंगलवार को कार्यक्रम के समापन के बाद सुनील अपनी अपाची बाइक से पत्नी मंजू के साथ घर की ओर रवाना हो गया।देर शाम बाइक सवार दम्पति जैसे ही सलोन-धरई मार्ग स्थित मोहद्दीनगर के समीप पहुंचे तभी पीछे से काली पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवर टेक कर बाइक सवार युवक को रोक लिया। जिसके बाद महिला के कनपटी पर असलहा तानते हुए महिला का सोने का मंगलसूत्र गले का लाकेट तथा लगभग 40 ह•ार रुपये नगद लूट कर सलोन की तरफ भाग निकले थे। जिसके बाद पीड़ित ने यूपी 100 को फोन करने के साथ स्थानीय पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचने के बाद प्रतापगढ़ बार्डर के समीप सघन चे¨कग शुरू कर दी।और पुलिस बल के साथ घंटों बाइक सवार बदमाशों की खोजबीन की लेकिन लेकिन नतीजा सिफर रहा। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार ¨सह ने बताया कि जिले की टीम के साथ जांच की जा रही है। पीड़ित के आने बाद मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

chat bot
आपका साथी