सोमू ढाबा मालिक का बेटा और वेटर इनामिया घोषित

जासं रायबरेली मेडिकल छात्र आदित्य सिंह की हत्या में आरोपित सोमू ढाबा मालिक के बेटे और

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Oct 2019 11:38 PM (IST) Updated:Mon, 28 Oct 2019 06:27 AM (IST)
सोमू ढाबा मालिक का बेटा और वेटर इनामिया घोषित
सोमू ढाबा मालिक का बेटा और वेटर इनामिया घोषित

जासं, रायबरेली : मेडिकल छात्र आदित्य सिंह की हत्या में आरोपित सोमू ढाबा मालिक के बेटे और वेटर पर 20-20 हजार रुपये का इनाम कप्तान ने घोषित किया है। साथ ही इन दोनों की गिरफ्तारी 48 घंटे के भीतर करने का वादा भी छात्र के परिवारजन से किया गया है।

शुक्रवार को आदित्य के पिता प्रदीप सिंह, बहनें, बाबा और अन्य नजदीकी एसपी स्वप्निल ममगाईं से मिले। उन्होंने वारदात में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जताई। जिस पर एसपी ने उन्हें बताया कि इस मामले में अभी चार गिरफ्तारियां और होनी शेष रह गई हैं। जिनमें सोमू ढाबा के मालिक सुरेश यादव के बेटे अंकित यादव उर्फ सोमू, वेटर दीपू के ऊपर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है। विवेचना निष्पक्ष होकर की जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इनामिया अपराधियों को दो दिन के भीतर गिरफ्तार किया जाएगा। छात्र के घरवालों ने पुलिस सुरक्षा दिलाने और शस्त्र लाइसेंस की मांग की। जिस पर एसपी ने उन्हें इस संबंध में प्रार्थना पत्र देने के लिए कहा। आश्वस्त किया कि जिला सुरक्षा समिति की बैठक में उनके आग्रह पर विचार करके सुरक्षा दिला दी जाएगी। एसपी बोले,

छात्र के घरवाले मुझसे मिले। उन्हें विवेचना के बाबत पूरी तरह विस्तार से जानकारी दी गई, जिससे वे संतुष्ट हो गए। उन्हें पुलिस सुरक्षा और शस्त्र लाइसेंस दिलाने के बाबत जिलाधिकारी से बात करेंगे। स्वप्निल ममगाईं, पुलिस अधीक्षक

chat bot
आपका साथी