घटिया निर्माण की खुली पोल, कक्ष का गिरा प्लास्टर

रायबरेली : सरकारी स्कूलों की इमारत किस तरह बनाई गई है, उसमें क्या घालमेल होता रहता

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Apr 2018 07:53 AM (IST) Updated:Thu, 26 Apr 2018 07:53 AM (IST)
घटिया निर्माण की खुली पोल,  कक्ष का गिरा प्लास्टर
घटिया निर्माण की खुली पोल, कक्ष का गिरा प्लास्टर

रायबरेली : सरकारी स्कूलों की इमारत किस तरह बनाई गई है, उसमें क्या घालमेल होता रहता है इसकी कलई खुलकर सामने आ गई। विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कुर्री में कक्षा पांच की कक्ष का छत का प्लास्टर अचानक टूट कर गिर पड़ा। गनीमत रही की एक बड़ा हादसा होने से शिक्षक व नौनिहाल बाल-बाल बच गए।

बुधवार को कक्षा पांच में तीस बच्चे आए थे। सहायक अध्यापक दिनेश यादव ने इन्हें पढ़ाया। क्लास पूरी होने के बाद लंच की घंटी बजने के साथ बच्चों को एमडीएम के लिए छुट्टी दे दी। अध्यापक क्लास से बाहर निकले ही थे की छत का प्लास्टर टूट कर गिर पड़ा। लंच होने से एक बड़ा हादसा तो टल गया लेकिन विद्यालय के कक्ष का प्लास्टर गिरने से घटिया निर्माण की बात सामने उजागर हुई। प्रधानाध्यापिका नीलम त्रिपाठी ने बताया की विद्यालय निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री निम्न कोटि की रही होगी जिससे प्लास्टर टूटकर गिर गया।

खंड शिक्षा अधिकारी पदम शेखर मौर्य ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय कुर्री में छत का प्लास्टर गिरने की बात सामने आई है। मामले की जांच कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी