सेमीफाइनल में गोरखपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़ और गोंडा

लीग मुकाबले के अंतिम दिन खिलाड़ियों में कड़ी प्रतिस्पर्धा मेजबान रायबरेली और शिवगढ़ बाहर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 12:02 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 12:02 AM (IST)
सेमीफाइनल में गोरखपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़ और गोंडा
सेमीफाइनल में गोरखपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़ और गोंडा

रायबरेली : मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे राज्यस्तरीय मंसूर ट्रेडर्स हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन लीग मुकाबलों में कड़ी टक्कर देखने को मिली। गोरखपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़ और गोंडा ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। मैच के दौरान खिलाड़ियों में तीखी नोकझोंक भी हुई।

प्रतियोगिता में दूसरे दिन छह मैच खेले गए। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कनौजिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मुख्य अतिथि का जिला क्रीड़ाधिकारी सर्वेंद्र सिंह चौहान, उपक्रीड़ाधिकारी संतोष कुमार, कमेटी के जावेद, अबू युसुफ ने स्वागत किया। पहले मैच में डीएसए प्रतापगढ़ ने बांदा को 2-1 से हराया। प्रतापगढ़ के राजा यादव, नागेंद्र और बांदा के अभिषेक ने एक-एक गोल किया। मालवीय स्पोर्टिंग क्लब बीएचयू बनारस ने मन्ना इलेवन गोंड को 1-0 से शिकस्त दी। एक मात्र गोल बनारस से राहुल ने किया। मेजबान रायबरेली ने बांदा को 3-1 से करारी शिकस्त दी। रायबरेली की ओर से अनीस, तालिक, राहुल, जबकि बांदा से हैदर ने एक-एक गोल किया।

मन्ना इलेवन गोंडा और यंग स्पोर्टिंग क्लब गोंडा के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। इसमें एक मात्र गोल मन्ना इलेवन की ओर से विजय ने पहले पांच मिनट के अंदर दागकर टीम को जीत दिला दिया। प्रतापगढ़ ने रायबरेली को 5-3 तो यंग स्पोर्टिंग क्लब गोंडा ने बीएचयू बनारस को 2-1 से हराया। निर्णायक की सुरेंद्र गौड़, जिनूर खान, अबू तारिक, विवेक सिंह, अनितेश मौर्य, आजम, जबकि अशोक कुमार, स्मिता दुबे, सुधीर शुक्ला, आतिफ ने टैक्निकल की भूमिका ने निभाई। अजय सिंह, शकील अहमद, काजू, तारिक अंसारी, तबरेज, अजय यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी