गोरखपुर, प्रयागराज और शिवगढ़ की धमाकेदार जीत

पहले दिन खेले गए चार मुकाबले सहारनपुर हरदोई और लखनऊ को मिली शिकस्त

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 12:06 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 12:06 AM (IST)
गोरखपुर, प्रयागराज और शिवगढ़ की धमाकेदार जीत
गोरखपुर, प्रयागराज और शिवगढ़ की धमाकेदार जीत

रायबरेली : मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शुक्रवार को राज्य स्तरीय मंसूर ट्रेडर्स कप हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहले दिन चार मैच खेले गए। इसमें गोरखपुर, प्रयागराज और शिवगढ़ ने धमाकेदार जीत दर्ज की। वहीं सहारनपुर, हरदोई और लखनऊ के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके। फाइनल मुकाबला 17 जनवरी को खेला जाएगा।

मुख्य अतिथि एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। आयोजन समिति अध्यक्ष मो. मंसूर, उपाध्यक्ष अजय सिंह, सचिव अबु युसुफ, तारिक अंसारी, आकाश वर्मा ने स्वागत किया। पहला मैच शिवाजी एकेडमी लखनऊ और मौलाना आजाद स्पोर्टस गोरखपुर के मध्य खेला गया। गोरखपुर के संदीप कुमार सोनी ने नौ मिनट में पहला गोल किया। अमित ने 27वें और वरूण राठौर ने 31वें मिनट में गोल करके 3-0 से टीम को जीत दिला दिया। दूसरा मैच आरएसए रूलर स्पोर्टस एकेडमी शिवगढ़ और शगुन एकेडमी प्रयागराज के मध्य खेला गया। इसमें प्रयागराज ने एकतरफा 7-0 से जीत हासिल किया। तीसरे मैच में गोरखपुर की टीम ने हॉकी एकेडमी हरदोई को 3-1 और चौथे मुकाबले में शिवगढ़ ने वापसी करते हुए लार्ड कृष्णा एकेडमी सहारनपुर को 2-0 से हरा दिया। निर्णायक की भूमिका स्मिता दुबे, अशोक सोनकर, सुधीर शुक्ला, सुरेंद्र गौड़, अनितेष मौर्या, आतिफ, मो. जीनूर ने निभाई। संचालन उपक्रीड़ाधिकारी संतोष कुमार और क्रीड़ा सचिव अजय सिंह चंदेल ने किया। जिला क्रीड़ाधिकारी सर्वेंद्र सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। वरिष्ठ खिलाड़ी मेराज अहमद, अखिलेश कनौजिया, मो. शाहिद खान, आदिल खान, राजेश श्रीवास्तव, अरमान खान, शाकिर अली खान, मो. रफी, तबरेज अहमद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी