विधायक के हस्तक्षेप पर मुकदमा दर्ज

रायबरेली : नसीराबाद थाने में मंगलवार को एससीएसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है। आठ दिन पह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 12:24 AM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 12:24 AM (IST)
विधायक के हस्तक्षेप पर मुकदमा दर्ज
विधायक के हस्तक्षेप पर मुकदमा दर्ज

रायबरेली : नसीराबाद थाने में मंगलवार को एससीएसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है। आठ दिन पहले मारपीट हुई थी। थाने से भगा दिए जाने पर पीड़ित ने विधायक सलोन से गुहार लगायी थी। उन्हीं के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने लिखापढ़ी की है।

थाना क्षेत्र के पूरे निरई मजरे बिरनावा गांव निवासी राम सजीवन को गांव के ही हमीद, नशीम व नन्कऊ ने घर में घुसकर मारा पीटा था। पीड़ित राम सजीवनने थाने मे तहरीर दी थी पर उसकी सुनवाई नही हुई। मंगलवार को गांव की दर्जनों महिलाएं भाजपा विधायक के पास पहुंची और घटना की जानकारी दी। ये भी बताया कि नसीराबाद पुलिस मुकदमा दर्ज कार्रवाई करने के बजाए आरोपितों का पक्ष लेती है। इस पर विधायक ने कड़ी नाराजगी जतायी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में फोन करके कार्यशैली सुधारने को कहा। जिसके बाद जब महिलाएं थाने पहुंची तो पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ एससीएसटी का मुकदमा दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी