एमएलसी के आश्वासन पर किसानों ने अनशन तोड़ा

रायबरेली : सरेनी क्षेत्र के दूलापुर में चल रहा किसानों का अनशन सोमवार की देर रात समाप्त ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 11:35 PM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 11:35 PM (IST)
एमएलसी के आश्वासन पर किसानों ने अनशन तोड़ा
एमएलसी के आश्वासन पर किसानों ने अनशन तोड़ा

रायबरेली : सरेनी क्षेत्र के दूलापुर में चल रहा किसानों का अनशन सोमवार की देर रात समाप्त हो गया। एमएलसी ने अनशनस्थल पर विभागीय अधिकारियों के साथ पहुंचकर समझाया। बताया कि खजूर गांव रजबहा में 16 किमी तक पानी आ गया है। साथ ही जल्द ही अन्य नहरों में पानी छोड़ा जाएगा। इसके बाद किसानों को जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया।

एमएलसी दिनेश प्रताप ¨सह ने कहा कि किसानों के हितों को प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराया जाएगा। अधिशासी अभियंता एसके झा, सहायक अभियंता प्रेमचंद ने बताया कि खजूरगांव में 16 किमी तक डलमऊ 'बी' का पानी आ गया है। दो दिन में आगे बढ़ जाएगा। एमएलसी ने कहा कि स्थाई पम्प नहर का शीघ्र बजट मिलने वाला है। इससे डलमऊ 'बी' पम्प का कायाकल्प हो जाएगा। फिलहाल शारदा सहायक नहर से भी क्षेत्र की नहरों को पानी दिलाया जाएगा। इस मौके पर भाजपा नेता शिवकरन ¨सह, सुरेंद्र तिवारी, बचई ¨सह, गिरधारी ¨सह, देवेश साहू, रानू तिवारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी