उधर स्वास्थ्य मंत्री का दौरा, इधर वार्ड ब्वॉय को कोरोना

-- औचक निरीक्षण के दो घंटे बाद आई कर्मचारी की जांच रिपोर्ट ने मचाया हड़कंप जिला अस्पताल की ओटी एक्स-रे अल्ट्रासाउंड और टेलीमेडिसिन सेंटर सील

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2020 11:47 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2020 06:04 AM (IST)
उधर स्वास्थ्य मंत्री का दौरा, इधर वार्ड ब्वॉय को कोरोना
उधर स्वास्थ्य मंत्री का दौरा, इधर वार्ड ब्वॉय को कोरोना

रायबरेली : सूबे के स्वास्थ्य मंत्री शुक्रवार को जिले के अस्पतालों की दशा-दिशा देखने निकले थे। वह करीब 12 बजे जिला अस्पताल पहुंचे। आधे घंटे रुक कर व्यवस्थाएं देखी और फिर चले गए। मगर, उनके जाने के एक घंटे बाद आई वार्ड ब्वॉय की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट ने हड़कंप मचा दिया। यह कर्मचारी मंत्री के निरीक्षण के समय अस्प्ताल में था। एक्स-रे कक्ष में उसकी ड्यूटी थी। लेकिन, सीएमएस का कहना है कि जब मंत्री वहां आए थे, उस वक्त वह वहां पर मौजूद नहीं था।

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां और हरचंदपुर को देखा। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे वह जिला अस्पताल पहुंचे। करीब आधे घंटे जिला अस्पताल में बिताए। यहां वाह्य रोग, इमरजेंसी और टेलीमेडिसिन अन्य विभागों का देखा। वार्डों में जाकर मरीजों से बात भी की। फिर जिला महिला अस्पताल पहुंचे और फिर यहां से ऊंचाहार सीएचसी के लिए रवाना हो गए। मंत्री के जाने के एक घंटे बाद ही एसजीपीजीआइ से आई कोरोना पॉजिटिव की एक रिपोर्ट ने खलबली मचा दी। वजह यह रही कि यह रिपोर्ट जिला अस्पताल के एक वार्ड ब्वॉय की थी। उसकी तैनाती अस्पताल के एक्स-रे कक्ष में है। जिस वक्त मंत्री निरीक्षण कर रहे थे उस वक्त वह अस्पताल में ही था। सूत्र बताते हैं कि मंत्री इस एक्स-रे कक्ष को भी देखने पहुंचे थे। हालांकि, सीएमएस डॉ. एनके श्रीवास्तव का कहना है कि निरीक्षण के दौरान वार्ड ब्वॉय अपने विभाग में नहीं था। स्वास्थ्य मंत्री भी एक्स-रे कक्ष के अंदर नहीं गए थे। बाहर से ही लौट गए थे। अस्पताल की वह गली ही सील कर दी गई है, जिस रास्ते से एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, टेलीमेडिसिन सेंटर और ऑपरेशन थिएटर को जाने का रास्ता है। सैनिटाइजेशन और उच्चाधिकारियों के आदेश पर इन्हें खोला जाएगा। इनसेट

पॉजिटिव के संपर्की स्टॉफ के घूमे मंत्री

जिला अस्पताल के एक्स-रे टेक्नीशियन को अस्पताल के ही एक प्राइवेट रूम में चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है। क्योंकि वह संक्रमित मिले वार्ड ब्वॉय के सीधे संपर्क में था। कहीं न कहीं अस्पताल के दूसरे अधिकारी, चिकित्सक और कर्मचारी भी संक्रमित के संपर्क में रहे हैं। इस नाते इनकी भी कोरोना जांच कराई जाएगी। इनमें से कुछ कर्मचारी तो होम क्वारंटाइन में चले गए हैं। खास बात यह है कि निरीक्षण के दौरान मंत्री जिला अस्पताल के इन्हीं अफसरों व चिकित्सकों से घिरे रहे। इन्होंने ही मंत्री को अस्पताल का हाल दिखाया और जानकारी दी। जांच के लिए की जाएगी बात : सीएमओ

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय शर्मा का कहना है कि वार्ड ब्वॉय की जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्री के दौरे के एक घंटे बाद आई थी। स्वास्थ्य मंत्री की कोरोना की जांच होगी या नहीं इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। इस बारे में उच्चाधिकारियों से बात की जाएगी।

chat bot
आपका साथी