आज आएंगी स्मृति ईरानी, विकास योजनाओं की परखेंगी हकीकत

कई योजनाओं का कर सकती हैं लोकार्पण और शिलान्यास

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 01:36 AM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:10 AM (IST)
आज आएंगी स्मृति ईरानी, विकास योजनाओं की परखेंगी हकीकत
आज आएंगी स्मृति ईरानी, विकास योजनाओं की परखेंगी हकीकत

रायबरेली : केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर सलोन आएंगी। यहां तहसील सभागार में अफसरों के साथ एक घंटे बैठक करेंगी। इस दौरान कई विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी कर सकती हैं। बैठक को लेकर अफसर तैयारियों में जुटे रहे।

केंद्रीय मंत्री तहसील सभागार में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर अमेठी संसदीय क्षेत्र में आने वाले सलोन विधानसभा क्षेत्र के विकास की हकीकत परखेंगी। क्षेत्र को कई सौगात भी मिलने की उम्मीद है। अफसर इसकी तैयारियों में जुटे रहे। सोमवार को तैयारियों का जायजा लेने सीडीओ अभिषेक गोयल तहसील पहुंचे। उन्होंने एसडीएम और तहसीलदार को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। उपजिलाधिकारी अंशिका दीक्षित ने बताया कि तहसील सभागार में सांसद द्वारा सुबह दस बजे से 11 बजे तक विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जाएंगी। यहां से वह अमेठी के लिए रवाना होंगी।

chat bot
आपका साथी