क्षमता 20 की और लोड 27 एमवीए

रायबरेली शहर का बिजली उपकेंद्र तेलियाकोट ओवरलोड के कारण हांफ रहा है। अफसर ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 May 2019 12:46 AM (IST) Updated:Mon, 06 May 2019 12:46 AM (IST)
क्षमता 20 की और लोड 27 एमवीए
क्षमता 20 की और लोड 27 एमवीए

रायबरेली : शहर का बिजली उपकेंद्र तेलियाकोट ओवरलोड के कारण हांफ रहा है। अफसर सिर्फ कनेक्शन पर कनेक्शन बांटते चले जा रहे हैं। ओवरलोडिग इसके नतीजे दिन भर ट्रिपिग और गड़बड़ी के रूप में सामने आते रहते हैं। समस्या से नियमित निजात की जगह अफसर पुरानी व्यवस्था को ठोक पीटकर चलाने में अधिक जोर दे रहे हैं।

शहर में पांच बिजली उपकेंद्र हैं। इनके नाम इंदिरा नगर, आइटीआइ, गोरा बाजार, प्रगतिपुरम और तेलियाकोट है। इनमें अगर सबसे बड़े इलाके को रोशन करने वाले उपकेंद्र के बारे में कहा जाए तो वह तेलियाकोट ही होगा। यहां पांच एमवीए के दो और 10 एमवीए का एक ट्रांसफार्मर लगा है। घरों, दुकानों और छोटे कारखानों को मिलाकर करीब 16 हजार उपभोक्ताओं को बिजली मुहैया कराई जाती है। इन उपभोक्ताओं का कुल भार करीब 27 एमवीए के आसपास है। जबकि उपकेंद्र की क्षमता कुल 20 एमवीए ही है। नियमों के अनुसार तो 20 एमवीए से भी कम लोड उपकेंद्र पर होना चाहिए। लेकिन, यहां सात एमवीए का अधिक लोड अफसरों ने इस पर डाल रखा है।

इनसेट

वोल्टेज की समस्या और ट्रिपिग भी

तेलियाकोट उपकेंद्र से ही शहर की प्रमुख बाजार कैपरगंज, घंटाघर, सब्जी मंडी के अलावा तेलियाकोट, बस स्टेशन, कहारो का अड्डा, किला बाजार, सुरजूपुर, राजघाट, राना नगर, नेताजी सुभाष नगर, न्यू राना नगर, रायपुर समेत अन्य दर्जनों मोहल्लों को बिजली दी जाती है। ओवरलोडिग के ही कारण इन इलाकों में वोल्टेज की समस्या रहती है। चार फीडर सबसे ज्यादा प्रभावित

वैसे तो तेलियाकोट उपकेंद्र में छह फीडर हैं। इनमें राजघाट, रायपुर, तकिया, टाउन प्रथम, टाउन द्वितीय और टाउन तृतीय शामिल हैं। मगर, ओवरलोडिग से सबसे अधिक प्रभावित चार फीडर हैं। इनके नाम टाउन प्रथम, टाउन द्वितीय, टाउन तृतीय और राजघाट हैं। इनकी भी सुनें

तेलियाकोट उपकेंद्र ओवर लोड है। लेकिन, आचार्य द्विवेदी नगर उपकेंद्र बनकर तैयार हो गया है। इसके शुरू होने के बाद समस्या दूर हो जाएगी।

अमित कुमार श्रीवास्तव

एसडीओ टाउन प्रथम

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी