ग्राम प्रधानों ने दी कामकाज बंद करने की चेतावनी

जगतपुर (रायबरेली) साथी पर हमला करने वालों पर कार्रवाई न होने से क्षेत्र के ग्राम प्रधानों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 10:37 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 10:37 PM (IST)
ग्राम प्रधानों ने दी कामकाज बंद करने की चेतावनी
ग्राम प्रधानों ने दी कामकाज बंद करने की चेतावनी

जगतपुर (रायबरेली): साथी पर हमला करने वालों पर कार्रवाई न होने से क्षेत्र के ग्राम प्रधानों में आक्रोश व्याप्त है। तमाम ग्राम प्रधानों गुरुवार को बीडीओ कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा। सभी ने कहा कि यदि जल्द हमलावर जेल न भेजे गए तो वह ग्राम पंचायतों में चल रहे मनरेगा समेत सारे सरकारी कामकाज का बहिष्कार करेंगे।

गौरतलब है कि 18 मई को नसीरनपुर ग्राम प्रधान राम नरेश के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी। हमलावरों ने प्रधान से सोने की चेन और 35 हजार रुपये भी लूट लिए थे। ग्राम प्रधान ने पुलिस ने एफआइआर दर्ज कराई थी। लेकिन, अब भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस के इसी रवैये से ग्राम प्रधानों में नाराजगी है। प्रधान संघ के संरक्षक हरचंद सिंह की अगुवाई में तमाम प्रधान ब्लॉक कार्यालय पहुंचे। प्रधानों ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर सारे आरोपित गिरफ्तार करके जेल नहीं भेजे जाते तो क्षेत्र के सारे ग्राम प्रधान विरोध जताएंगे। मनरेगा समेत अन्य जितने भी काम ग्राम पंचायतों में चल रहे हैं, उन्हें बंद कर दिया जाएगा। सभी ने अपनी मांगों का ज्ञापन बीडीओ राजेश बहादुर सिंह को सौंपा और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर अमरेश सिंह, बुद्धसेन सिंह, कृष्णा पटेल, रामदास, रामराज, राजा तिवारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी