हरचंदपुर स्टेशन में फिर मिले दो ट्रेनों को गलत सिग्नल

प्रयाग बरेली पैसेंजर के ड्राइवर ने की गलत इंडीगेटर की शिकायत। नौचंदी एक्सप्रेस के ड्राइवर को भी गलत लाइन मिला। कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 08:52 AM (IST) Updated:Thu, 18 Oct 2018 08:52 AM (IST)
हरचंदपुर स्टेशन में फिर मिले दो ट्रेनों को गलत सिग्नल
हरचंदपुर स्टेशन में फिर मिले दो ट्रेनों को गलत सिग्नल

रायबरेली, (जेएनएन)। रायबरेली के हरचंदपुर रेलवे स्टेशन पर सब कुछ ठीक नहीं है। बीती 10 अक्टूबर को जिस सिग्नल प्वाइंट की गड़बड़ी से न्यू फरक्का एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। वहां पर ही प्रयाग-बरेली पैसेंजर के ड्राइवर को भी लूप लाइन का गलत सिग्नल मिल गया। इतना ही नहीं लखनऊ से इलाहाबाद की ओर जा रही नौचंदी एक्सप्रेस को भी गलत लाइन का सिग्नल दिया गया। हालांकि नौचंदी एक्सप्रेस मामले पर कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

माना जा रहा है कि पैसेंजर और नौचंदी एक्सप्रेस को गलत सिग्नल मिलने के चलते ही प्रारंभिक जांच पूरी होने से पहले रेल संरक्षा आयुक्त एसके पाठक ने मंगलवार को सिग्नल व्यवस्था को पुख्ता बनाने और एहतियात बरतने की तत्कालिक संस्तुति की है।पहली घटना सोमवार सुबह की बतायी जा रही है। ट्रेन 52377 प्रयाग-बरेली पैसेंजर जब सुबह 7:05 बजे हरचंदपुर स्टेशन पहुंची तो इसका लूप लाइन का सिग्नल गलत मिल रहा था। इस पर ड्राइवर ने इसकी शिकायत करायी थी। हालांकि जांच के बाद सब कुछ सामान्य मिला।

वहीं मंगलवार इलाहाबाद जा रही नौचंदी एक्सप्रेस सुबह 7:47 बजे हरचंदपुर के पश्चिमी आउटर पर पहुंची थी। यहां ठहराव न होने के कारण ट्रेन को लाइन नंबर तीन से निकलना था। लोको पायलट को लाइन नंबर तीन के साथ लूप लाइन पर जाने का रूट इंडीकेटर भी जला मिला। इस पर ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी। मौके पर सिग्नल प्वाइंट, रिले रूम को भी चेक किया गया। ट्रेन यहां करीब 45 मिनट खड़ी रही। इस मामले में उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ सतीश कुमार ने भी जानकारी से इंकार किया। डीआरएम ने कहा कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है।

chat bot
आपका साथी